झुंझुनूं-खेतड़ी : राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों की हुई बैठक:कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का किया आह्वान, कहा- कर्ज माफी नहीं होने से किसान हो रहे है बैंकों में परेशान

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के श्रीश्याम मंदिर परिसर में रविवार को राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिला महासचिव ओपी धायल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया।

जिला महासचिव ओपी धायल ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से दस दिन में कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के बाद भी किसान आज बैंकों के लगाने चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पेपर लीक की घटनाओं के होने से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

परीक्षा माफिया धड़ल्ले से पेपर लीक की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जाने से युवा बेरोजगार की ओर बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में महत्वपूर्ण परिक्षाओं के बार-बार रद्द होने से युवा आहत हो रहे हैं। एक तरफ तो कांग्रेस की सरकार महंगाई राहत कैंपों का संचालन कर रही है, जबकि पेट्रोल व डीजल पर टैक्स लगाकर मुनाफा कमा रही है तथा सरकार के मुनाफे के चलते तस्करी की वारदातें भी बढ़ रही हैं।

राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष रामगोपाल भूरिया ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों पर चलती है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में झुंझुनू जिले की सातों विधानसभा सीटों से प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे। पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है तथा आमजन को पार्टी की नीति व नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है। किसी भी पार्टी को बेहतर बनाने के लिए एक कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर शिवदान सिंह मील, पाल सिंह खीचड़, विजय सिंह यादव, विनोद जैदिया, रघु वर्मा, संजय जांगिड़, प्रमोद सैनी, रघुनाथ प्रसाद, अमरसिंह, महेश बबेरवाल, नौरंग माथुर, विक्की, सुधीर, मंगलचंद, गणेश सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget