झुंझुनूं-खेतड़ी(खरखड़ा) : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा निवासी संविदा कर्मचारी की मौत पर मुआवजा की मांग को लेकर गुरुवार शाम को ग्रामीण धरने पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार खरखड़ा निवासी मोहनलाल (50) पुत्र गोविंद राम खेतड़ी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई करने वाली एलएनटी कंपनी में संविदा कर्मचारी था। वह पिछले छह साल से कंपनी में संविदा पर रहकर पेयजल सप्लाई करने का काम करता था। 3 जून की रात 10 बजे गोठड़ा गांव के लिए पानी खोलने के लिए सीढ़ियों से अंडरग्राउंड टैंक में उतर रहा था। इसी दौरान पांव फिसलने की वजह से नीचे गिर गया। काफी देर बाद जब मोहन लाल कीर अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाश की। इसी दौरान मोहन लाल कीर अंडर ग्राउंड वाटर टैंक में वॉल के पास पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और हालत गंभीर होने पर जयपुर अस्पताल में पहुंचाया।
मोहनलाल की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहनलाल की मौत की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण उसके घर के सामने इकट्ठा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि ठेका कंपनी ने मोहनलाल की कोई सुध नहीं ली। वह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। 8 हजार रुपए में अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। घटना की सूचना पर तहसीलदार विवेक कटारिया, जलदाय विभाग के एईएन सुनील कुमार और ठेका कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की कोशिश की। मांगों के पूरा नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी