झुंझुनूं : झुंझुनूं सर्किट हाउस में बड़ी हल चल देखने को मिली, मीडिया के लोग बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता सर्किट हाउस के आसपास घूमते नज़र आए, पता किया तो किसी ने बताया कि आम आदमी पार्टी राजस्थान के सहप्रभारी महरौली विधायक नरेश यादव के हाथों से व्यवस्था परिवर्तन प्रतीक आम आदमी पार्टी की टोपी पहन कर मिस्टर इंडिया कामिल ख़ान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
इस अवसर पर उनके साथ आए फ़तेहपुर से विधायक प्रत्याशी रहे आम आदमी पार्टी राजस्थान के संयुक्त सचिव तैयब महराब खान ने बताया कि कामिल ख़ान काफ़ी समय से हमारे सम्पर्क में थे। उन्होंने पार्टी से जुड़ने को लेकर इच्छा ज़ाहिर की थी तो आज यहाँ वीरों की भूमि सैनिकों की समाधियों के पास इस पावन धरा पर राजस्थान के यूथ आइकन को हमने पार्टी में शामिल किया है। अब आगे कामिल ख़ान को युवाओं का नेतृत्व देने का मन बनाया है। पार्टी में पढ़े लिखे बहुत सभ्य और क्रांतिकारी विचारों के लोगों का आगमन जारी है।
आगे कामिल ख़ान ने कहा मैं शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ हूँ। इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का काम देखकर मैं काफ़ी दिन से इस पार्टी में शामिल होकर काम करना चाह रहा था तो आज से यह सफ़र शुरू कर दिया है। अब मैं पार्टी जो भी ज़िम्मेदारी देगी उसको पूरा करने का प्रयास करूँगा, अपने स्किल से अपने पास जो भी कुछ हुनर हर उससे देश का समाज का क्षेत्र का भला करने के लिए पार्टी की रीति नीति के साथ मिलकर पार्टी को समाज को देश को हमारे क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम करने का प्रयास करूँगा।
इस मौक़े पर विजेंद्र सिंह डोटासरा, इब्राहिम ख़ान, आशीष गौतम, प्रवीण कृष्णीया एवं अन्य आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
मो.यूनुस रंगरेज़, ज़िला मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी झुन्झुनू