झुंझुनूं-धनूरी : युवाओं काे सेना के प्रति जज्बा पैदा करने के लिए सेना भर्ती कार्यालय की ओर से गांवाें व शिक्षण संस्थाओं में माेटिवेशन कैंप लगाए जा रहे है। इसके तहत सेना भर्ती कार्यालय की ओर से शनिवार काे आदर्श सैनिक गांव धनूरी में माेटिवेशन सेमिनार हुई।
गांव के कलाम लाइब्रेरी में हुए सेमिनार में सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल विकास सिंह सिरोही ने कहा कि आर्मी से जुड़ना हम सबके लिए फख्र की बात है। इसमें देश सेवा के साथ- साथ समाज सेवा व देश के विभिन्न इलाकाें काे घूमने का माैका मिलता है। उन्हाेंने सेना भर्ती रैली नियमाें की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें पूरी पारदर्शिता रहती है।
युवाओं काे पूरी तैयारी करनी चाहिए। लिखित एग्जाम के साथ फिजिकल फिटनेस भी विशेष ध्यान देने की जरूरत हाेती है। चाैकस रहकर आवेदन करें ताकि ऑनलाइन आवेदन में काेई खामी नहीं रहे। सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह ने युवाओं की ओर से जताई गई आशंकाओं पर भी अधिकारियाें ने जवाब दिया।
इस अवसर पर आदर्श सैनिक समिति के संयोजक कैप्टेन अली हुसैन खान, समिति उपाध्यक्ष परवेज फौजी, कोषाध्यक्ष सूबेदार आमीन अली, महासचिव इमरान अली, सचिव सूबेदार इकबाल खान, सचिव मजीद खान, सचिव कयूम अली, रिसालदार खालिद खान, मुंतजार अली, इमरान खान, परवेज फौजी, शमशाद खान जाबासर, सूबेदार मेजर रफीक झांझोत, सूबेदार अयूब खान, इश्पाक मलसीसर, सूबेदार आमीन खान, अयूब खान, सूबेदार हसन खान, मजीद खान क्यामसर, बाबर खान, सूबेदार असलम खान, कयूम फौजी, मजीद खान, गुलाब खान, सुल्तान खान, बबलू, इशरार, सूबेदार इकबाल खान समेत अनेक लाेग थे। समिति अध्यक्ष कैप्टन टीपू सुल्तान ने अतिथियाें का स्वागत किया।
अग्निवीर बनकर पा सकते हैं दूसरी नौकरी
सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियाें ने अग्निवीर के बारे में बताते हुए कहा कि इस याेजना में ट्रेंड और क्वालीफाइ लाेगाें के लिए नाैकरी अनेक अवसर रहेंगे। पैरामिलिट्री फाेर्सेज समेत कई संस्थानाें में 10 प्रतिशत काेटा रहता है। इसके अलावा भी मजबूत प्राेफाइल हाेने पर अग्निवीर के युवाओं काे हर काेई जाॅब देने के लिए तैयार रहेगा। अधिकारियाें ने युवाओं को वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम सेना में भर्ती हाेने की प्रक्रिया, तैयारी, समझाइश की और युवाओं के दौड़ के दौरान बनने वाले ग्रुप और टाइमिंग के बारे में अच्छे से क्लियर किया, रजिस्ट्रेशन के बारे में भी युवाओं को बताया और सभी बच्चों के सभी डाउट क्लियर किए। शहीद स्मारक पहुंचे, पूर्व सैनिकाें से गांव के बारे में जानकारी ली धनूरी पहुंचे सैन्य अधिकारियाें की टीम ने पूर्व सैनिकाें से गांव के बारे में जानकारी ली। शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।