झुंझुनूं-पिलानी : पिलानी में एआईडीवाईओ का विरोध प्रदर्शन:महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

झुंझुनूं-पिलानी : दिल्ली में आंदोलनरत महिला पहलवानों के समर्थन में आज पिलानी में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन और सेव एजुकेशन कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा तालाब पार्क के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की मांग और इस मुद्दे पर 1 महीने से आंदोलन कर रही महिला पहलवानों पर 28 मई को की गई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर एआईडीवाईओ के विष्णु वर्मा ने कहा कि महिला पहलवानों के आंदोलन से यह स्पष्ट हो गया है कि इस देश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में लिप्त बाहुबलियों पर कार्यवाही हो पाना कितना मुश्किल है। केंद्र सरकार के खिलाफ की गई नारेबाजी के बीच वक्ताओं ने बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी एवं किसी भी जनवादी आंदोलन में पुलिस हस्तक्षेप बंद किए जाने, महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने तथा महिला पहलवानों को न्याय देने की मांग की।

इससे पहले 23 मई को एआईडीवाईओ द्वारा महिला पहलवानों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान और मशाल जुलूस भी आयोजित किया गया था। आज के प्रदर्शन में एआईडीवाईओ के विष्णु वर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, डॉ. रविकांत पांडे, संदीप शर्मा, डॉ. ओजस्वी, वंशिका शर्मा, धर्मेन्द्र आलडिया, प्रभु दयाल, शिशुपाल, सांवरमल मेघवाल, रमेश आलडिया, पप्पू और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget