हरियाणा-खटकड़ टोल : हरियाणा में खिलाड़ियों के समर्थन में एकमात्र खटकड़ टोल को फ्री करवाने वाली जींद की खटकड़ टोल कमेटी और खाप चौधरी गुरुवार को जिले में तहसील स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद सरकार व सांसद बृजभूषण का पुतला फूंका जाएगा। कमेटी सदस्यों का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत की तरफ से कोई भी आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया तो उसे जींद में तुरंत शुरू किया जाएगा।
खटकड़ टोल कमेटी के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा कि सभी लोगों के साथ बैठक करके निर्णय लिया गया कि गुरुवार को जिले में तहसील स्तर पर सरकार व सांसद बृजभूषण के पुतले फूंके जाएंगे। इससे पहले शहर में प्रदर्शन भी किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम जींद के लघु सचिवालय के बाहर होगा, फिलहाल सरकार को पांच दिन का समय दिया गया है।
यदि पांच दिन में खिलाड़ियों की मांग पूरी नहीं की गई तो फिर संयुक्त किसान मोर्चा जो निर्णय लेगा, उस पर अमल करते हुए जिस प्रकार के आंदोलन का आदेश आएगा, वह सबसे पहले जींद में शुरू किया जाएगा। सतबीर पहलवान ने कहा कि खिलाड़ियों के पक्ष में फिर आंदोलन खड़ा होगा और उनको इंसाफ दिलाया जाएगा।