जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव से आमजन को जागरूक करना जरूरी है। ताकि तंबाकू के खतरों से आमजन के जीवन को बचाया जा सके।विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने लोटिया ग्राम पंचायत में लगे महंगाई राहत शिविर में महंगाई राहत कार्ड वितरित कर ग्राम पंचायत वासी व लाभार्थियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होने शिविर में उपस्थित अधिकारियो,ग्रामवासी एवं लाभार्थियों को सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को तंबाकू मुक्त करने की शपथ दिलाई। तंबाकू मुक्त भारत अभियान के तहत सूरजगढ़ उपखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों, चिकित्सा संस्थानों पर तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाओ से आमजन को जागरूक करने लिए रैली व शपथ ग्रहण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कविता गोदारा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार, पंचायत समिति के विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला, लोटिया ग्राम पंचायत सरपंच महावीर प्रसाद सिंघल, चिकित्सा अधिकारी जाखोद डॉ अभिषेक शर्मा, उप प्रधानाचार्य महिपाल सिंह, सांख्यिकी अधिकारी रामजस, बीपीएम सुमेर सिंह मीणा बीएसएस सतीश कुमार व कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीणों जन और लाभार्थियों ने भाग लिया।