झुंझुनूं-खेतड़ी : सीवरेज के लिए तोड़ी सड़क:6 महीने बाद भी नहीं हुआ निर्माण, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से परेशान होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने ठेका कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया और सड़क का निर्माण करवाने की मांग की।

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में सीवरेज व पेयजल के लाइन डालने को लेकर ठेका कंपनी की ओर से कस्बे की सड़कों को जगह-जगह तोड़ दिया गया, लेकिन सड़क का दोबारा से निर्माण कार्य नहीं होने के कारण आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बे के वार्ड नंबर 13 में ठेका कंपनी की ओर से छह माह पूर्व पेयजल व सीवरेज के लाइन डालने के लिए सड़क को तोड़ा गया था। ठेका कंपनी की ओर से लाइन तो डाल दे गई, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अधर में ही छोड़ दिया गया। सड़क का निर्माण कार्य अधूरा रह जाने के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे वार्ड वासियों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण नरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि वार्ड में सड़क के निर्माण कार्य को लेकर ठेका कंपनी के इंजीनियर व ठेकादार से इस संबंध में पूर्व में भी अवगत करवाया जा चुका है। जिस पर उन्होंने जल्द सड़क का निर्माण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी ठेका कंपनी की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाने से सड़क की हालत काफी खराब बनी हुई है। बरसात होने के समय क्षतिग्रस्त सड़क में पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों का आवागमन भी बंद हो जाता है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यदि ठेका कंपनी व प्रशासन की ओर से जल्द ही सड़क के निर्माण कार्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया गए तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर उमेश कुमार राकेश कुमार, अमित कुमार, सौरभ सैनी, उमेश माथुर, दलीप कुमार, अजीत सिंह, रश्मि माथुर, नीलम, सुनीता देवी, आचूकी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget