झुंझुनूं-खेतड़ी : दुधवा से बजरी भरकर ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार:दो ट्रैक्टर जब्त किए, अवैध परिवहन पर खेतड़ी पुलिस की कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने अवैध बजरी के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो ट्रैक्टर को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में बजरी खनन पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर पुलिस की ओर से एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से चिरानी के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान दुधवा के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र से बजरी से भरकर आ रहे ट्रैक्टरों को रुकवाया और बजरी के खनन को लेकर पूछताछ की तो ट्रैक्टर चालक धर्मधड़ा निवासी मनोज कुमार और बाडल शवास निवासी धर्मेंद्र गुर्जर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुधवा, गौरीर, बसई के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद भी यदि कोई प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन करता पाया गया तो पुलिस की ओर से उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

खेतड़ी का खनन क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होना के कारण कुछ लोग पैसों के लालच में अवैध खनन करने में लगे हुए हैं, जो प्रशासन की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के दौरान मौका पाकर हरियाणा की तरफ फरार हो जाते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस जल्द ही प्रभावी कार्रवाई करेगी।

थानाधिकारी ने बताया कि अवैध परिवहन के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं तथा बजरी खनन के धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, एचसी राजेंद्र कुमार, एचसी रतनलाल, कांस्टेबल सुनील कुमार, जयप्रकाश, राकेश कुमार मोड़सरा, धरमवीर आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget