झुंझुनूं-बुहाना :  शुभम सौरभ ट्रैक्टर्स के सौजन्य से रतनी देवी आई हॉस्पिटल चिड़ावा एवं आई केयर हॉस्पिटल सीकर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परामर्श जांच शिविर के उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-बुहाना :  शुभम सौरभ ट्रैक्टर्स के सौजन्य से रतनी देवी आई हॉस्पिटल चिड़ावा एवं आई केयर हॉस्पिटल सीकर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परामर्श जांच शिविर के उद्घाटन के दौरान समाजसेवी राजेंद्र मावर ने अपने प्रतिष्ठान शुभम सौरभ ट्रैक्टर्स परिसर में आयोजित शिविर के दौरान बताया कि आंखें नहीं तो कुछ नहीं। आंखें है तो संसार है। आंखों के अभाव में व्यक्ति मृत प्राय सा बन जाता है। आंखों की देखभाल के लिए चिकित्सकीय उपचार बहुत जरूरी है ।आंखों को तंदुरुस्त रखने के लिए खानपान पर प्रत्येक व्यक्ति को ध्यान देना चाहिए यह बात राजेंद्र मावर ने कही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर शिक्षाविद मोतीलाल डीग्रवाल सूरजगढ़ ने बताया आज के इस दौर में विशेषकर युवाओं को ध्यान देना चाहिए कि वह मोबाइल का उपयोग अवश्य करें परंतु आवश्यकता पढ़ने पर ही करें। बहुत से बच्चों की आंखें अल्पायु में ही खराब हो रही है इसलिए आंखों की ज्योति बरकरार रखने के लिए धूल,मिट्टी एवं प्रदूषण से आंखों को बचा कर रखे। उन्होंने बताया कि आंखों में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाकर ही दवा लेनी चाहिए। सर्व समाज समरसता एवं सर्वांगीण विकास समिति सूरजगढ़ के सचिव एवं कार्यकारिणी मेंबर सज्जन कटारिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बताया कि शाहरुख आज के युवा वर्ग को मोबाइल में कंप्यूटर का उपयोग सदुपयोग करते समय निश्चित दूरी बनाकर रखी जानी चाहिए एवं गर्मी के समय घर से बाहर निकलते हुए रंगीन चश्मा इस्तेमाल करें। आंखों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर नेत्र विशेषज्ञ से उचित परामर्श लें।

डॉ. सोनाराम कुमावत व रतनी देवी आई हॉस्पिटल चिड़ावा टीम में डॉ. रोशन कौशिक, डॉ. कमल कौशिक, प्रहलाद सिंह, सोनू यादव, अनीता गोदारा, संतोष गोदारा ने सेवाएं देकर एक सौ पांच लोगों की आंखे जांच कर चस्में दिए गए। इस दौरान होशियार सिंह चौरा प्रबंधक बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, पूर्व सरपंच हरिप्रसाद रांगे, ओमप्रकाश मरोडिया एलआईसी, दरियासिंह आसलवास, चौधरी बलजीत सिंह ने शिरकत की। स्वयंसेवक के रूप में रविंद्र कुमार मेघवाल, शुभम मावर सरोज मावर सहित कई बच्चों ने सेवा दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget