झुंझुनूं : चिकित्सा शिविर में स्कूली बच्चों की हुई जांच जागरूकता पोस्टर व सामूहिक शपथ का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : वंश फाउंडेशन द्वारा सोमवार को शहर की कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए एक दिवसीय चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी थे व अध्यक्षता कर्नल जेपी जानू स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह दडिया ने की। जबकि मुख्य वक्ता उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष मनोज मील थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वंश पारीक को श्रद्धांजलि दी गई।

सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने वंश के जन्मदिवस पर चिकित्सा शिविर के आयोजन को एक सार्थक पहल बताते हुए इसे मानव सेवा का अनूठा उदाहरण बताया। प्रधानाचार्य दडिया ने चिकित्सा व इलाज को मानव सेवा के लिए बेहतरीन बताते हुए साधुवाद दिया। उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि हादसों के दौरान बचाने की जगह वीडियो बनाने परिपाटी पूरी तरह गलत है लोगों को इसमें बदलाव करना चाहिए। वक्त पर हादसे के शिकार को मदद मिलती है तो उसकी जान बच सकती है। कार्यक्रम में वंश फाउंडेशन की ओर से आज समय के दौरान मदद के जागरूकता पोस्टर व स्टीकर का विमोचन किया।

चिकित्सा शिविर में बीडीके अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.जितेंद्र भांबू, नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अमित कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप छाबा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र राहड व डॉ. अंबिका ने 209 स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया गया। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम की ओर से इसके लिए बच्चों की विभिन्न तरह की जांच भी की गई। डॉ. कुलदीप छाबा के सहयोग से स्कूली बच्चों की आंखों की जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल महमियां ने किया व आभार रफीक अहमद खान ने जताया। कार्यक्रम में हादसों के शिकार लोगों की मदद करने को लेकर जागरूकता सपथ भी अतिथियों ने स्कूली बच्चों व लोगों को दिलाई।

कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता मुरारी सैनी, उमाशंकर महमियां, सुभाष डिग्रवाल, सचिव रमाकांत पारीक, डॉ.जयपाल सिंह रायला, विवेक अग्रवाल, इमरान खान, हेमंत सिंह, सिकंदर कुमावत, सूबेदार राजेंद्र सिंह महला, राहुल जाखड़, मुराद अली, उर्मिला, चंद्रकांत पारीक, उमराव सिंह, कृष्णा समेत अन्य मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget