झुंझुनूं : लगातार तीसरे वर्ष NMMS परीक्षा परिणाम में भोबिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की धूम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कोलरशीप परीक्षा 2022 – 23 में राउमावि भोबिया के तीन विधार्थियो ( नेहा मान 37 वी रैंक, आयुषी 40 वी रैंक, हिमांशु 49 वी रैंक ) का चयन राज्य स्तर पर उच्च रैंक पर हुआ है ।

इस क्रम में आज विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य सरिता कुमारी सैनी की अध्यक्षता में स्वागत व प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे प्राचार्य मैडम द्वारा तीनों विधार्थियो और उनके अभिभावकों का स्वागत करके विद्यालय के अन्य सभी विधार्थियो को भी सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गुरावा ने किया ।

परीक्षा में विद्यार्थियों का चयन होने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिलानी ओमप्रकाश वर्मा ने संस्था प्रधान सरिता सैनी, स्टॉफ व् बच्चो को बधाई दी एवम भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर संदीप, सुरेंद्र आलडिया, सविता, सावित्री, रघुवीर सिंह, मंजू कुमारी, मनेश कोठारी, सीताराम सोनी, सुंदर सिंह, हितेश शिल्ला सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget