झुंझुनूं : विशेष अभियान के तहत हुई जिले भर में कार्रवाई:शहर में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चला रहे 2046 लाेगाें के चालान काटे

झुंझुनूं : सड़क हादसाें में कमी लाने के लिए प्रदेश स्तर पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत शनिवार काे झुंझुनूं जिले में पुलिस ने 2046 दुपहिया वाहन चालकाें के चालान काटे। एसपी मृदुल कच्छावा व एएसपी डाॅ. तेजपाल सिंह के सुपरविजन में जिले में सुबह नाै बजे से शाम छह बजे तक पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चला रहे लाेगाें के चालान काटे। शहर में सुबह से ही पुलिस सड़काें पर नजर आई । शहर के गुढ़ा माेड़, पीरूसिंह सर्किल, प्रभात टाकिज के पास समेत विभिन्न स्थानाें दुपहिया वाहन चालकाें की जांच की।

बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर चालान काटे। सर्वाधिक चालान सदर थाना पुलिस ने 169 काटे। ट्रैफिक पुलिस ने जिले में 470 वाहनाें के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की। जिसमें 368 बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालाें के चालान थे। झुंझुनूं काेतवाली पुलिस ने बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चला रहे 123 के चालान काटे। चिड़ावा पुलिस ने 161 लाेगाें के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटे। सिंघाना पुलिस ने153 लाेगाें के चालान काटे। बगड़ ने 90 वाहन चालकाें के हेलमेट के चालान बनाए।

बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चलाने वालो के खिलाफ विशेष अभियान के तहत 90 के चालान काटे गए। थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वालों के लिए 3 टीम गठित की गई। जिन्होंने पुलिस थाना के सामने, जयपहाड़ी तिराहा व बीएल चौक पर बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चलाने वालों के90 चालान काटे गए। मंडावा| थानाधिकारी महावीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने बिना हेलमेट एक दिवसीय अभियान के तहत बिना हेलमेट के 70 चालान काटे गए। थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर टीम बना कर दो पहिया वाहन चालकों के बिना हेलमेट पहने पर समझाइश कर 70 चालान काटे।

बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के खिलाफ चलाए गए एक दिवसीय अभियान में बिसाऊ पुलिस ने 43 के चालान काटे। इनसे 50 हजार की जुर्माना राशि वसूली गई। थानाधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन सर्किल, महनसर मोड़, बाइपास, पेट्रोल पंप, गांगियासर रोड, दाल मिल के पास व थाना सर्किल पर नाकाबंदी कर वाहन चालकों की जांच की गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget