झुंझुनूं : शहर झुन्झुनूं के सन्तुष्टि अस्पताल में घुसकर दबंगई दिखाकर तोड़-फोड करने एवं अस्पताल कार्मिको के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : शहर झुन्झुनूं के सन्तुष्टि अस्पताल में घुसकर दबंगई दिखाकर तोड़-फोड करने एवं अस्पताल कार्मिको के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मृदुल कच्छावा, IPS अति पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं डॉ. तेजपाल सिंह RPS, निर्देशन में वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर शंकर लाल छाबा RPS के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगडा पु०नि० के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा 08 मई 2023 को शहर झुंझुनूं में सन्तुष्टि अस्पताल में घुसकर दंबगई दिखा तोड़ फोड करने एवं अस्पताल कार्मिको के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपीगण मोहम्मद कैफ व मोहम्मद अशरफ को केन्द्रीय बस स्टैण्ड झुन्झुनूं से गिरफ्तार किया गया है।

घटना विवरण : 08.05.23 को विमल कुमार पुत्र श्री सरदार सिंह जाति जांगिड उम्र 42 साल निवासी वार्ड नंबर 06 बसंत विहार झुन्झुनू हाल मेडिकल स्टोर सन्तुष्टी अस्पताल झुंझुनूं ने डा. जगदीश प्रसाद बुगालिया सन्तुष्टि हॉस्पिटल झुंझुनूं के द्वारा लिखी रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि आज दिनांक 08 मई 2023 को 07 बजे के लगभग मै मेरे हॉस्पिटल सन्तुष्टि अस्पताल में मेरे कक्ष में बैठा था तभी मेरे पास TASMED कंपनी के दो MR ( दवा प्रतिनिधी) निखिल व राकेश दवा के बारे में बात करने के लिए आये व मेरे से वार्ता कर ही रहे थे तभी अस्पताल के गेट के बाहर 15-20 युवक उंची आवाज मे शोर करते सुनाई दिए तथा पुछने पर मेरे स्टाफ ने बताया कि कुछ लडके आपके पास खड़े MR को मारपीट करने के लिए बाहर हंगामा कर रहे है तभी कुछ लडके (जिनको मै नाम से नहीं जानता) मेरे कक्ष मे आकर कहा कि किसी लड़को ने हमारी औरतो के साथ बदसलूकी की है हम उनसे मिलने आये है मैने उनसे बाहर जाने के लिए कहा तो वो एक बार बाहर चले गये तभी कुछ और लड़के उनके साथ आकर जुड गये तथा वो मेरे अस्पताल परिसर में भवन के गेट पर आकर हंगामा करने लगे मेरा स्टाफ बीच बचाव करने आया तो उससे भी अभद्रता की तब मै मेरे कक्ष से बाहर आ गया तथा एक MR को मेरे कक्ष मे ही रखकर मेरे कक्ष को ताला लगा दिया तथा पुलिस को घटना के बारे फोन किया। पुलिस को फोन करने के बाद मैने उन्हें समझाने की कोशिश की कि हम कानून को हाथ में न ले व पुलिस के आने का इंतजार करें, पुलिस आने की बात पर वो उग्र हो गये तथा 20-30 लडके मेरे अस्पताल के Waiting रूम मे आकर हंगामा करने लगे तथा स्टाफ व मुझसे बदसलुकी व भदी भदी गालियां निकालने लगे। उसी बीच कुछ लड़को ने मेरे कक्ष के गेट को लात मारकर तोडने की कोशिश की, अस्पताल के फर्नीचर को इधर उधर फेंका तथा स्टाफ की तरफ एक गमला फेंका जिससे वो गमला टुट गया। इसी दौरान मैने हंगामा कर रहे तत्वो का फोन से Video Recording की कोशिश की तो कुछ लड़के मुझ पर टूट पड़े मेरे साथ छीना झपटी करी,गालियां निकाली तथा मेरा मोबाइल फोन छीनकर बाहर भाग गया। तभी वहां मौजुद एक व्यक्ति से मैने कहा कि मेरा फोन छीनकर भाग गया तो करीब 7-8 मिनट बाद किसी ने मेरा फोन वापस लाकर दिया। मुझे से बदसलूकी के दौरान मेरी रिस्सेपनिष्ट (Recepionist) सुनिल व मेरा अन्य स्टाफ बीच बचाव करने को आया तो उसे भी गालियां निकाली व उनके साथ भी छीना झपटी व बदसलूकी की। इस घटना के बारे मे रिपोर्ट पेश कर निवेदन है कि उक्त अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करें। इत्यादि पर थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई ।

कार्यवाही विवरणः

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय वृताधिकारी महोदय वृत झुन्झुनू शहर ने आरोपीगण की त्वरित गिरफतारी के निर्देश दिये गये जिस पर उक्त मुलजिमान की गिरफतारी हेतु मन थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगडा के नेतृत्व गठीत टीम द्वारा प्रकरण में वांछित मोहम्मद अशरफ पुत्र सब्बीर अली जाति सब्जीफरोश उम्र 23 साल निवासी वार्ड न 18 बाकरा रोड इस्लाम नगर झुंझुनूं एवं मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद लतीफ उम्र 20 साल निवासी वार्ड न 18 बाकरा रोड इस्लाम नगर झुंझुनूं को लगातार आसूचना संकलन कर मुखबिर की ईतला पर केन्द्रीय बस स्टैण्ड झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण घटना के बाद लगातार रूहपोश चल रहे थे तथा राज्य से बाहर भागने की फिराक में थे । गिरफ्तारशुदा मुलजिमान से अनुसंधान किया जा रहा है। घटना में लिप्त अन्य आरोपीगण की गिरफतारी के प्रयास जारी है।

गिरफतार अभियुक्तगण का विवरण :

1. मोहम्मद अशरफ पुत्र सब्बीर अली जाति सब्जीफरोश उम्र 23 साल निवासी वार्ड न 18 बाकरा रोड इस्लाम नगर झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।
2. मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद लतीफ उम्र 20 साल निवासी वार्ड न 18 बाकरा रोड इस्लाम नगर झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं।

टीम का विवरण:

  • सुरेन्द्र सिंह देगडा पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनूं
  • महावीर सिंह एचसी 33 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं
  • राजेन्द्र कुमार कानि 934 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं
  • नगेश कुमार कानि 1428 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं
  • रोशन मकानि 1567 पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं
Web sitesi için Hava Tahmini widget