झुंझुनूं : श्रीगंगानगर के लिए ट्रेन चलाने पर रेलमंत्री का आभार जताया, रेलवे व सुरक्षा अधिकारियों का सम्मान किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : रेलवे द्वारा जयपुर से श्रीगंगानगर वाया रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारु नई रेल सेवा शुरु करने के मौके पर झुंझुनूं स्टेशन पर शुक्रवार शाम यात्रियों में खुशी दिखाई दी। प्लेटफार्म पर जब यह ट्रेन आई तो शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में समिति के चंद्रप्रकाश धूपिया, फैय्याज अली व सारिक अहमद खान नूआं, संदीप महला बाडलवास, रामप्रताप आर्य, उमेश शर्मा, सुभाष योगी, गोपाल कृष्ण गुप्ता, विनोद खन्ना, कैप्टन मोहनलाल, भोपाल सिंह, गार्ड तैयब अली आदि ने इस रेल सुविधा के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। इस मौके पर अग्रवाल ने अपने संबोधन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से श्रीगंगानगर की इस गाड़ी में स्लीपर कोच बढ़ाने और एसी कोच जोड़ने की मांग की। उन्होंने प्रस्तावित जोधपुर-दिल्ली वाया सीकर, झुंझुनूं मारवाड़ एक्सप्रेस शीघ्र संचालित करने की मांग की।

नूआं रेल विकास समिति के सारिका अहमद खान और फैय्याज खान ने इस गाड़ी का स्टॉपेज नूआं में शुरू करने की मांग की। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार, सीटीआई राजपाल सिंह, जीआरपी चौकी इंचार्ज मक्खनलाल व कांस्टेबल संगीता देवी, आरपीएफ चौकी इंचार्ज शीशराम कुलहरी व कांस्टेबल सुनील कुमार तथा समिति के कर्मठ सदस्य विनोद खन्ना का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट करके व मुंह मीठा करा कर सम्मान किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget