झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू जीवन में अनुशासन सर्वोपरि ,सांसद स्काउट गाइड कार्यालय में हट्स का हुआ लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझनू के तत्वावधान में सांसद निधि कोष से निर्मित हट्स का लोकार्पण समारोह नरेंद्र कुमार सांसद झुंझुनूं के मुख्य आतिथ्य, डॉ. पी. सी. जैन राज्य सचिव स्काउट गाइड राजस्थान की अध्यक्षता, आत्माराम टीबड़ेवाल प्रदेश उपाध्यक्ष स्काउट गाइड, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी बीकानेर के सानिध्य में संपन्न हुआ।

इस दौरान सांसद नरेंद्र कुमार ने स्काउट गाइड शिविर में ध्वजारोहण करने के पश्चात पक्षियों के लिए परिंडे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान नरेन्द्र कुमार सांसद झुंझुनूं राज्य सचिव डॉ पी सी जैन ने सांसद निधि कोष से निर्मित हट्स का लोकार्पण किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन का पर्याय है। अनुशासन में रहकर उतरोतर प्रगति की जा सकती है।उन्होंने शिक्षकों से निवेदन किया कि पूर्ण, लगन, निष्ठा से परिश्रम करते हुए कमजोर बच्चो को आगे बढ़ाने में सहयोग कीजिए।

सांसद ने गुरु की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। सांसद ने ओर हट्स बनाने हेतु सांसद निधि कोष से राशि जारी करने की घोषणा की । कहा की यदि बालक बालिकाओं को अच्छी सुविधा मिलती हैं तो यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

राज्य सचिव डॉ पी सी जैन ने कहा कि झुंझुनूं जिले की स्काउट गाइड राजस्थान प्रदेश में उत्कृष्ट स्तर की है। स्काउट गाइड संगठन समाज में रचनात्मक कार्य करता है। स्काउट गाइड राजस्थान प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, समाज सेवा के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में अपनी अमिट पहचान बनाए हुए है। स्काउट गाइड द्वारा पूरे राजस्थान में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।

स्काउट गाइड प्रदेश उपाध्यक्ष आत्माराम ने कहा कि सांसद निधि कोष से निर्मित हट्स बालक बालिकाओं के उपयोगी साबित होंगी। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने सभी का आभार प्रकट किया । सी ओ गाइड सुभिता कुमारी महला ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन महेश कलावत ने किया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।  कार्यक्रम का संचालन सी ओ स्काउट महेश कलावत ने किया।

इस अवसर पर लीडर ट्रेनर प्रहलाद राय जांगिड़, राम अवतार सबलानिया, शिव प्रसाद वर्मा, मुरारीलाल सैनी, रामदेव सिंह, राजेश कुमार, अमरचंद, दिनेश कुमार, सुनीता बेनीवाल, निर्मला, अनीता कटेवा, प्रियंका कुमारी सहित विद्यालय 77 विद्यालयों की गाइड कैप्टन, 41 विद्यालयों के स्काउट यूनिट लीडर सहित रोवर रेंजर उपस्थित रहे।
महेश कलावत,सी ओ स्काउट

Web sitesi için Hava Tahmini widget