जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-उदावास : कौशल विकास और उद्यमशिलता विकास मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से राजकीय आई.टी. आई. उदावास में 8 मई को ‘‘ प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिशिप मेला 2023‘‘ आयोजित किया जाएगा। राजकीय औैद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सुभाष चन्द्र लमोरिया ने बताया कि इस मेले में इच्छुक अभ्यर्थियोें को अपने बायोडाटा की तीन फोटो प्रति, तीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, दसवीं की अंकतालिका, आईटीआई उत्र्तीण की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र की छाया प्रतियों सहित उपस्थित होना आवश्यक है, जिससे कि अभ्यर्थियों का पंजीयन कर अप्रेंटिशिप के लिए नियोजन प्रक्रिया संपादित की जा सकें। उन्होंने बताया कि मेल में कई प्रसिद्ध कम्पनियों द्वारा नियोजन कर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।