झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा के राजकीय अडूकिया विद्यालय में प्रथम स्मार्ट कक्षा कक्ष का हुआ शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा शहर के श्री जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिड़ावा में चिड़ावा शहर के राजकीय विद्यालयों का प्रथम स्मार्ट कक्षा कक्ष का शुभारंभ समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि बेंगलुरु प्रवासी उद्योगपति सुभाष भगेरिया एवं पुष्पा भागेरिया, जिलाअध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन झुंझुनू ने फीता काटकर स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने की ।

विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय पत्रकार ,चिंतक ,विचारक डॉ शंभू पवार ,आंचल भागेरिया डॉक्टर एल के शर्मा, ललित मालानी, कुसुम सुरजगढ़िया थी। कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण व्याख्याता नरेंद्र प्रताप सिंह वालिया ने दिया । सभी अतिथियों का विद्यालय स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ज्योति शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में भामाशाह प्रतिनिधि सुभाष भगेरिया एवं पुष्पा भगेरिया का माला, साल, श्रीफल, साफा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुभाष भगेरिया ने संस्था प्रधान प्रदीप मोदी कि द्वारा अडूकिया स्कूल विकास के लिए स्मार्ट बोर्ड मय कम्प्यूटर पिंटर हेतु दी गई प्रेरणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था के विकास में उनका चिंतन ओर प्रयास सराहनीय है तथा इससे विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास होगा ।

पुष्पा भगेरिया ने बताया कि विद्यालय में यह सुविधा नम्रता अग्रवाल अमेरिका प्रवासी ,मंजू सुरेश अग्रवाल द्वारा दी गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा में स्मार्ट बोर्ड की जरूरत बताते हुए इसके समुचित सदुपयोग अपेक्षा की तथा बालिकाओ को पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की जीवनी बताते हुए उनके विचार अपने जीवन मे अपनाने को कहा ।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शंभू पवार ने अडूकिया स्कूल की प्रसंशा करते हए इस संस्था से अपनी शिक्षा की बात कहते हुए कहा कि चिड़ावा के महिला समाज को जागरूक करने ,चिंतन, उसको मंच पर लाने, उनके विकास ओर उत्थान में भामाशाह पुष्पा सुभाष भगेरिया की प्रयास सराहनीय हैं ओर कहा कि चिड़ावा की महिलाओं का संगठन, भारत ही नहीं बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय महिला समाज के लिए भी प्रेणनादाई हैं ।

कार्यकम में डॉ एल के शर्मा द्वारा महावीर इंटरनेशनल इन्द्रधनुष की ओर से भामाशाह परिवार का सम्मान किया ।

संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने कहा कि चिड़ावा के राजकीय विद्यालय में अडूकिया विद्यालय प्रथम विद्यालय होगा जहाँ अध्ययन को रुचिकर ओर सुगम बनाने में स्मार्ट बोर्ड का उपयोग किया जाएगा ।

कार्यक्रम में उमा मोदी, अविका अडूकिया, सरिता सिंघल, ममता उदयपुरिया, नीतू खंडेलिया रजनी मालानी, सुनीता चौधरी, नरेंद्र प्रताप सिंह वालिया ज्योति शर्मा, सुनीता कुल्हार, मनोरमा जाट, राजकोर, शिक्षक सूरजभान, नरेंद्र कुमार, कंप्यूटर प्रभारी दीपक कुमार, श्यामलाल चेजारा, किशोरी लाल, अमन भास्कर, प्रतिभा स्वामी, रणजीत पूनिया एवं अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget