झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : दो माह पुराना मामला, भीड़ का फायदा उठा भागे थे:उदयपुरवाटी में बैंक डकैती की योजना बनाने के मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर में बस स्टैंड के नजदीक एसबीआई बैंक में डकैती की योजना बनाने के दो माह पुराने मामले में पुलिस ने मंगलवार की शाम पांचवे आरोपी को को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।

थाना प्रभारी बृजेंद्रसिंह राठौड़ के मुताबिक 21 फरवरी को बस स्टैंड के नजदीक बैंक डकैती की योजना बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड डाली लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने उसी दिन आरोपी बेरी दादिया निवासी मंदीप सिंह पुत्र दातार सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था। उसके कब्जे से एक पिस्टल व दो मैगजीन भी बरामद किए थे।

पुलिस ने बिना नंबरी गाड़ी को भी सीज कर दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने चिराना निवासी राजेश सैनी पुत्र सीताराम सैनी, झाझड़ निवासी कुलदीप सिंह उर्फ केडी पुत्र मनोहरसिंह व चिराना निवासी सुरेंद्र सैनी उर्फ टीनू पुत्र बिड़दीराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मंगलवार को ढाकला की ढाणी तन चिराना निवासी ग्यारसीलाल सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी और फरार चल रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget