झुंझुनूं : हर लाभार्थी को मिलेगा महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन का मौका – जिला कलक्टर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को महंगाई राहत कैंप के उद्घाटन के अवसर पर आमजन से अपील की है कि वे महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए चिंतित ना हो । जिले के किसी भी व्यक्ति को महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं किया जाएगा। जिले के 70 स्थानों पर महंगाई राहत कैंप के स्थाई शिविर लगाए जाएंगे । जिनमें 30 जून तक सोमवार से शनिवार प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा । जरूरत पड़ी तो 30 जून के बाद भी यह कैंप जारी रहेंगे। गौरतलब है कि सोमवार से शुरू हुए महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांव के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्ड में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि कैंप में कुल 10 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इनमें से 6 योजनाओं का लाभ लेने के लिए केवल जन आधार कार्ड ही आमजन को लेकर आना होगा। वहीं मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्र परिवार को जन आधार कार्ड के साथ केवल गैस कनेक्शन नंबर और गैस एजेंसी का नाम देना होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू और कृषि के लिए जन आधार कार्ड के साथ बिजली बिल ‘के नंबर’ देने होंगे। वहीं मनरेगा में रजिस्ट्रेशन के लिए जॉब कार्ड का नंबर बताना होगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि किसी भी लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की मूल कॉपी दिखाने पर या दस्तावेज की फोटो मोबाइल पर दिखाने पर या मौखिक रूप से जन आधार नंबर की जानकारी देने पर उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget