जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर सामूहिक अवकाश पर चले गये। राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ झुन्झुनूं के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते भी अब तक आईटी कार्मिकों ने सरकारी कार्यालयों में लगभग कार्य संभाल रखा था, लेकिन सोमवार को आईटी कार्मिक भी सामूहिक अवकाश पर चले गये जिससे सरकारी कार्यालयों में हो रहे कार्य भी पूर्णतया बाधित रहे। उन्होंने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री स्तर तक हुई वार्ता में संघ को केवल आश्वासन ही प्राप्त हुआ है, परन्तु मांगो के निस्तारण हेतु कोई ठोस कदम नही उठाया गया, जिसके कारण मजबूर होकर सामूहिक अवकाश पर जाने का कदम उठाने हेतु संघ बाध्य हुआ है।
राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ झुन्झुनूं के महासचिव वेदप्रकाश नूनियां ने बताया कि सामूहिक अवकाश के चलते ऑनलाईन सेवाएं जैसे परिवहन विभाग में वाहन व सारथी सेवाएं, राजस्व विभाग की सेवाएं मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन, जन आधार, उप पंजीयन विभाग की सेवाएं रजिस्ट्री, पट्टा पंजीयन, समाज कल्याण विभाग में पेंशन संबंधित, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में एसआईपीएफ पोर्टल संबंधित, रोजगार कार्यालय में बेरोजगार भत्ते संबंधित साथ ही ई-गवर्नेंस की सभी सेवाएं बाधित रही।