जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : स्थानीय मास्टर हजारी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय चिड़ावा में कंप्यूटर लैब एवम स्मार्ट कक्षा कक्ष का लोकार्पण समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालीचरण सराफ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रेणु सागवान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अलका सराफ, मंजू अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, कमल भगेरिया, ज्ञान भगेरिया ब्रजकिशोर, सावित्री भगेरिया, समाजसेवी सुभाष भगेरिया जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन झुंझुनू की पुष्पा भगेरिया, मंजूमति महमिया, प्रदीप मोदी प्रधानाचार्य राजकीय अडूकिया उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा, महेंद्र वर्मा प्रधानाचार्य मालियों की बगीची थे। कार्यक्रम का प्रारंभ कंप्यूटर लैब का फीता काटकर किया गया। उसके पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन झुंझुनू पुष्पा भगेरिया ने दिया। निर्देशक भगेरिया पब्लिक स्कूल चिड़ावा आंचल भगेरिया ने कंप्यूटर की उपयोगिता विषय पर अपने विचार रखें।
राजकीय विद्यालयों की ओर से प्रधानाचार्य अडूकिया विद्यालय प्रदीप मोदी ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम के अंदर भामाशाह मंजू अग्रवाल ने कंप्यूटर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उसके सार्थक उपयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि कालीचरण सराफ ने भारत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कम्प्युटर शिक्षा से ही विद्यार्थियों का विकास हो सकता है एक व्यक्ति को रोजगार लेनेवाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनना चाहिए और यह कार्य कंप्यूटर शिक्षा से संभव है उन्होंने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से भामाशाह ने कार्य किया है, संस्था प्रधान उस उद्देश्य की पूर्ति करेंगे और कंप्यूटर का समुचित रख रखाव रखेंगे। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अडूकिया स्कूल और महाविद्यालय द्वारा अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कुसुम सूरजगढ़िया, अनीता मोदी ,डॉक्टर कुसुमलता शर्मा, नीतू खंडेलिया, सविता मंडेलिया, संगीता टिबड़ेवाल, प्रियंका भगेरिया इंदु, शकुंतला भगेरिया, कपिल भगेरिया ललित मालानी, राकेश, आलोक भगेरिया, संजय श्यामलाल चेजारा नरेंद्र वालिया, अश्वनी मालानी, विजय जांगिड़, आदि बड़ी संख्या में गणमान्यजन ओर विद्यार्थी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मोदी और इंदु सैनी, पुष्पा भगेरिया ने किया।