RPSC Paper Leak: आरपीएससी पेपर लीक मामले में गुरुवार को एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के आवास पर सर्च अभियान चलाया। सर्च के दौरान एसओजी को 51.20 लाख रुपए 541 ग्राम सोने के जेवर भी बरामद किए। इससे पहले एसओजी ने कटारा के बेटे डाॅ. दीपेश और उसके दोस्त गौतम को पूछताछ के लिए डूंगरपुर से जयपुर लेकर आई।
एसओजी के एडीजी ने अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी बाबूलाल कटारा के घर से 51.20 लाख रुपए और 541 ग्राम सोने के जेवर भी बरामद किए। बता दें कि बाबूलाल कटारा ने सेंकड ग्रेड परीक्षा से एक सप्ताह पहले पर्चा शेरसिंह को 60 लाख रुपए में बेच दिया था।
10 दिन की रिमांड पर है कटारा
इससे पहले एसओजी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 10 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया गया। एसओजी कटारा से यह पता लगाने में जुटी है कि टीचर भर्ती का पेपर उनके पास कहां से और किस तरह पहुंचा।
18 अप्रैल को गिरफ्तार हुए थे कटारा
इससे पहले एसओजी ने टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के भांजे को अरेस्ट किया था। कटारा अक्टूबर 2020 में आरपीएससी के मेंबर बने थे। आरपीएससी मेंबर से आरोपियों की दोस्ती पिछले 4 साल से थी। आरोपी शेरसिंह से पूछताछ में यह भी जानकारी सामने आई है कि सेकंड ग्रेड परीक्षा की तैयारियों के समय वे कटारा के संपर्क में थे।