Civil Services Day 2023: अफसरों से बोले सीएम गहलोत- ‘ब्यूरोक्रेसी में वही लोकप्रिय जो अहंकार छोड़कर काम करें’

Civil Services Day 2023: सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सिविल सर्विंसेज डे 2023 के मौके पर अफसरों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी में सेवा करने वाले लेाग हैं, ब्यूरोक्रेसी में वही लोकप्रिय होता है जो अहंकार छोड़कर काम करता है।

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि बीजेपी राज में बना भामाशाह स्टेट सेंटर राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। गुड गवर्नेंस का सपना जो हम देखते हैं वह ब्यूरोक्रेसी के बिना पूरा होना संभव नहीं है। आज आईटी के क्षेत्र में राजस्थान देश में नंबर वन है उसमें अफसरों का भी योगदान है।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में जो कुछ हो रहा है उसमें सब की चिंता लग रही है। एजेंसीज पर दबाव है। चाहे न्यायपालिका हो, इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई, इलेक्शन कमीशन सब दबाव में काम कर रहे हैं। यह देश के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

सुशासन में ब्यूरोक्रेसी का बड़ा योगदान

उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में सरकारें आती है जाती है लेकिन सिविल सर्विंसेज उसकी बड़ी भूमिका होती है। सुशासन में ब्यूरोक्रेसी का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा है उसमें ब्यूरोक्रेसी की बहुत बड़ी भूमिका है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget