झुंझुनूं-खेतड़ी : शहीद वीरांगना को तुरंत प्रभाव से नौकरी दी जाए : राजपाल ग्रेट

झुंझुनूं-खेतड़ी : आज 17 अप्रैल 2023 को कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल ग्रेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम खेतड़ी तहसीलदार को दिया ज्ञापन जिसमें ग्रेट ने तुरंत प्रभाव से शहीद वीरांगना सुनीता देवी सेना मेडल शहीद शिवराम गुर्जर की पत्नी को अध्यापक के पद पर अनुकंपा नौकरी देने की मांग की 4 दिन पहले राज्य सरकार द्वारा शहीद वीरांगना को यह कहकर उसके कागजात वापस लौट आए की, “रिट क्लियर” किए बगैर नौकरी नहीं मिलेगी।

राजपाल ग्रेट ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया है की माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर निवेदन किया है कि राज्य सरकार के कार्मिक विभाग (क, ग्रुप-2) की अधिसूचना 9 सितंबर 2022 के पैरा 14 के अनुसार आपके प्रस्तुत यदि इन नियमों के क्रियान्वयन में कोई कठिनाई उत्पन्न हो तो राज्य सरकार आदेश द्वारा ऐसे उपबंध बना सकती है जो ऐसी कठिनाई के निराकरण हेतु आवश्यक प्रतीत हो। यह अधिकार राज्य सरकार को है वीरांगना अध्यापक प्रशिक्षित है ऑर्बिट क्लियर करने के उक्त प्रबंध को हटाकर वीरांगना सुनीता देवी को राहत प्रदान कर अध्यापक पद पर नियुक्ति दिलाने की कृपा करें।

आगे ग्रेट ने पत्र मे लिखा की कष्ट के लिए क्षमा, अन्यथा वीरांगना की दुख तकलीफ को देखते हुए आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे जिसकी तमाम जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी : राजपाल ग्रेट

ज्ञापन देने के दौरान राम किशन कुमावत, चिरागुद्दीन मणियार, पूर्व पार्षद प्रकाश सैनी, एडवोकेट देवनारायण खटाना, हमीदुल्लाह खान, मुकेश सैनी, महावीर सैनी, खाली राम सैनी, कैलाश पवार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget