जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों/ शहरों के संग अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कैंप की पूर्व तैयारियों के संबंध में सोमवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 अप्रैल से 30 जून तक “महंगाई राहत कैंप”, “प्रशासन गांवों/ शहरों के संग अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। जिसमें राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ़्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने सहित विभिन्न विभागों के चिन्हित कार्यो का मौके पर निष्पादन एवं समस्याओं का समाधान किया जायेगा।