जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के निरन्तर जारी रहने व आज एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान की शुरुआत वन विभाग की नर्सरी नवलगढ़ जिला झुंझुनू से की गई, संयोजक वृक्ष मित्र श्रवन कुमार जाखड़ ने बताया कि परिंडा अभियान आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड सरकारी कार्यालय बाग बगीचे आदि सभी जगहों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिणय लगाकर आने वाले समय में गर्मियों से राहत दिलाने हेतु परिंदों के लिए पानी की व्यवस्था स्वयं सेवकों द्वारा की जाएगी। पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है साथ ही परिंदों के सरंक्षण भीषण गर्मी में पेयजल दाना पानी की व्यवस्था करना हम सबकी जिम्मेदारी है परिंदे पर्यावरण सहयोग करते हैं परिंदो द्वारा बीजारोपण किया जाता है यदि परिंदे बीज खाते समय नई जगह पर गिराते हैं जिसे एक नए पेड़ का उदय होता है।
वन विभाग के राजू सैनी बेलदार ने इस अवसर पर बताया की आने वाली गर्मी से राहत दिलाने हेतु पक्षियों के लिए परिंडे लगाना और पानी की निरंतर व्यवस्था रखना ही हमारा मुख्य ध्येय रहना चाहिए, आज 11 परिंदे पक्षियों के लिए लगा कर अभियान की शुरुवात की आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी तथा सभी लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक परिंडे लगाएं पक्षियों को बचाएं।
इस अवसर पर ममता मीणा वनरक्षक नवलगढ़, सुभाष चन्द्र, राजू सैनी बेलदार वन विभाग नवलगढ़ वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू तथा अनेक महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।