झुंझुनूं : सत्कार-2023 कार्यक्रम के लिये दिया निमंत्रण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : कर्मचारी हितों के लिये राज्य सरकार द्वारा किये गए विभिन्न निर्णयों के लिये शिक्षक संगठन राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ( रेसला) एवं राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्रधानाचार्या( रेसा-पी) के सयुक्त तत्वाधान में सत्कार-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के सयोजक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रेसला मोहन सिहाग ने जिले के समस्त कर्मचारियों साथियो को कार्यक्रम के लिये निमंत्रण दिया और साथ ही बताया कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल करने ,राजपत्रित अधिकारियों के लिये एसीपी 9,18,27 करने ,अधिवार्षिकी आयु 28 वर्ष से 25 वर्ष करने व विभिन्न कर्मचारी हितैषी घोषणाओं के लिये 16 अप्रैल रविवार को राजस्थान कॉलेज जयपुर में सत्कार-2023 का आयोजन कर सरकार का आभार व्यक्त किया जाएगा ।

रेसला के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया कि धन्यवाद के साथ साथ व्याख्याताओ की महत्त्वपूर्ण मांगे यथा-वेतन कटौती निरस्त करने,कोर्ट में लबित 20% शेष प्रधानाचार्य का पदस्थापन,वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल की आगामी डीपीसी हेतु शिथलन,RR व्याख्याताओ को उचित डीपीसी वर्ष ,साथ 3 वर्षो से लबित वरिष्ठ अध्यापकों से व्याख्याताओ की डीपीसी, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले ,शिक्षा विभाग के समस्त कार्मिकों को गैर शैक्षिणक कार्यो से मुक्त किया जाए सहित अन्य मांगे सरकार के सम्मुख रख पूरा करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा ।

रेसला जिला मंत्री कर्मवीर पुनिया ने बताया कि सत्कार -2023 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत, अध्यक्षता माननीय शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला ,विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंद सिंह डोटासरा ,शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान शिरकत करेंगे ।

रेसला जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले सभी प्रकार शिक्षक संगठनों के साथीगण भाग लेंगे ।

रेसला की वरिष्ठ महिला प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने जिले की समस्त मातृशक्ति से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मंत्री घनश्याम सैनी,महेश दूदवाल,शशिकांत,आर पी राकेश झाडड़िया, मनोज झाझडिया, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पूनियां, सुनील सोमरा, महेंद्र पूनियां, करणीराम, नितेश पूनियां, धीरेन्द्र मीणा, सुनील बिजारणियां, अभिनव सिरोवा, राकेश कुमार , बाबूलाल ,संजीव धायल,आशीष कुमार ,नरेंद्र चाहर रतिराम धीवा ,जगत सिंह,महेश कुमार सहित जिले के सैकड़ो व्याख्याता उपस्थित रहे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget