जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं में सोमवार को भाजपा के एससी व महिला मोर्चा ने बालोतरा में दलित महिला के साथ हुई घटना के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार में निरंतर बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा- अपराधियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है। गहलोत सरकार में ऐसे ऐसे अपराध हो रहे है जिनके बोर में सोच कर भी डर लगता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार दलित , पिछड़ों, गरीबों की चिंता किए बगैर केवल अपने स्वार्थ को पूरा करते हुए सरकार बचाने की चिंता में लगी हुई है।
हाल ही में बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में दलित विवाहित महिला से रेप के बाद उसके चेहरे पर थिनर डालकर जला दिया गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में ऐसा लगता है कि सरकार के तुष्टीकरण की नीतियों के चलते अपराधी को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव डाला गया एवं उचित कार्यवाही सही समय नहीं की गई। अन्यथा पीड़िता को बचाया जा सकता था।
भाजपा के एससी व महिला मोर्चा ने कहा कि इस घटना में सरकार के सम्पूर्ण सिस्टम की बेशर्मी दिखाई देती है। सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कांग्रेस के राज में अपराध बेलगाम है, आए दिन दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन गहलोत सरकार बस कुर्सी बचाने में लगी हुई है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें अनुसंधान के नाम पर लीपा-पोती कर दी गई, लेकिन अपराधियों को उचित सजा नहीं दिलावाई गई, जिससे अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।
विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें बालोतरा के पीड़ित परिवार को 1 करोड की आर्थिक सहायता, सुरक्षा एक परिवार के एक सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। इस दौरान रेखा जेवरियां, पूनम, मंजू चौहान, गोविन्द सारवान, दीपक नायक, विनोद कंवर,मनोज कुमार आलडिया, सुरेन्द्र, संजय गोयल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।