झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती:पन्ना शाह तालाब पर हुआ कार्यक्रम, पूर्व विधायक बोले-लोगों को जागरुक करने में निभाई भूमिका

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब पर मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूरणमल सैनी, विशिष्ट अतिथि ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, श्रवणदत्त नरनोलिया, ईश्वर पांडे थे। जबकि अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने की।

महात्मा ज्योतिबा फुले को किया नमन

कार्यक्रम में सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। पूर्व विधायक पूरणमल सैनी ने कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने में फुले दंपती ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद सावित्री बाई फुले को देश की पहली महिला शिक्षिका का गौरव प्राप्त हुआ था। फुले का बचपन बड़ी ही कठिनाइयों से बीता था, जिससे उन्होंने प्रेरणा लेकर समाज को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और पहले खुद शिक्षित होकर समाज को शिक्षित होने की प्रेरणा दी। आज का युग शिक्षा का युग है इस युग में बेहतर मेहनत करने वाले ही सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति रहे जागरुक

पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होने से पूरे परिवार को आगे बढ़ने में बेहतर प्रेरणा मिलती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के प्रति जागरुक होकर शिक्षा ग्रहण करवाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास सरकार ने अनेक अधिकार दे रखे हैं और महिलाओं को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होकर इनका लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान जयपुर से आई राजस्थानी लोक गायक तोली राणा और कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget