जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : मंडावा मोड़ कार्यालय पर हुई बेठक जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष क़यामसरिया थे ओर अध्यक्षता देवकीनन्दन कुमावत थे। विशिष्ट अतिथी दिनेश धंधारिया व विशम्बर पुनिया थे, सबसे पहले अतिथियों का स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष सचिन माँझु द्वारा किया गया, शिव भक्त सुभाष नायक ने सबसे पहले सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया कि वो इस प्रोग्राम में अपना किमती समय दिया। नायक ने फिर बताया की “द्वादश ज्योतिलिंग मन्दिर” के निर्माण के लिए मलसिसर रोड. पर भूमि फ़ाइनल की हे ओर कार्ड का विमोचन किया गया। ओर इसमें भगवान शिव के द्वादश ज्योतिलिंग जेसे ही बनाए जाएँगे । इस मोके पर मुख्यातिथि सुभाष क़यामसरिया ने कहा बहुत धार्मिक कार्ये हे ओर समाज के लिए अच्छी बात हे की भगवान शिव के सभी रूपों का हमें एक साथ दर्शन करने का अवसर मिलेगा ओर में सभी सनातनी भाई ओर बहनो से बोलना चाहता हू की वो इस पुण्य कार्य में सहयोग करे।
अध्यक्षता कर रहे देवकी नन्दन ने कहा कि ये पूरा कार्ये मेरी देखरेख में होगा। विसंभर पुनिया ने कहा की हम इस कार्य में हर तरह का सहयोग करूँगा ओर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हू । दिनेश धधानिया ने कहा की ये हम सब के लिए गर्व की बात हे ओर में शिव भक्त सुभाष नायक व उनकी धर्मपत्नी को इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद देता हूँ । जिलाध्यक्ष सचिन माँझु ने सबका आभार दिया ।
इस मोके पर पिंकी नायक, सुनीता महला, मनीषा, हिमांशु मांजू, अरविन्द भलोठिया, जयंत महला, हिमांशु पुनिया, सुनील गुर्जर, रितिक शर्मा, आसिश कसवा, मोहित राव, मोहित सेनी, साहिल ओजटू, अमन ओजटू, आर्यन नायक, आयुष नायक, आदेश, लोकेंद्र बना, हर्ष भलोठिया, आर्यन चोधरी, रॉकी महला, भास्कर गोरा, रितिक बंटी चोधरी आदि सदस्य उपस्थित थे ॥