हज यात्रा : हज का कुर्रा निकला, 6164 यात्रियों का चयन, स्टेट हज कमेटी अध्यक्ष बोले-यात्रा की सभी तैयारियां पूरी

हज यात्रा : हज यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए स्टेट हज कमेटी की ओर से मुक़म्मल व्यवस्था की जा रही है। इसी बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हज यात्रा-2023 का कुर्रा (लॉटरी) निकाल दिया है।  साथ ही सेलेक्ट और वेटिंग लिस्ट में चयनित हज यात्रियों की सूची संबंधित राज्य हज कमेटियों को भिजवाई गई है।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष अमीनुद्दीन कागजी ने बताया कि हज यात्रा के लिए इस वर्ष राज्य से कुल 6181 ऑनलाइन आवेदन पत्र मिले हैं। राज्य से रिजर्व कैटेगेरी 70 वर्ष या इससे ज़्यादा उम्र के 633, बिना मेहरम 45 वर्ष या इससे ज़्यादा उम्र की महिलाओं के 56 और जनरल कैटेगरी के 5492 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। कुल आवेदकों में से राज्य के 6164 आवेदकों का कुर्रा के ज़रिए चयन किया गया है। बाकी रहे 17 आवेदकों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

हज हाऊस ऑफिस, करबला, जयपुर में दस्तावेज जल्द कराएं जमा
अमीनुद्दीन कागज़ी ने कहा कि राज्य हज कमेटी का प्रयास है कि प्रतीक्षा सूची के शेष रहे सभी आवेदकों का चयन जल्द से जल्द करा लिया जाए। उन्होंने ये अपील करते हुए कहा कि चयनित हज यात्री अपना मूल पासपोर्ट, नया स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ की सफेद बैक ग्राउंड में दो फोटो, हज अदायगी जमा राशि की बैंक रसीद और आवेदन पत्र के साथ अन्य सभी संबंधित दस्तावेज जल्द हज हाउस ऑफिस, करबला, रामगढ़, जयपुर में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी हज यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट से हज पर भिजवाया जाना है। हज यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget