झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी से झुंझुनूं स्टेट हाइवे पर शनिवार की शाम पोसाना व गुढ़ा के बीच एक पिकअप पलटने से पांच जने घायल हो गए। राहगिरों ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से निकालकर दूसरी गाड़ी से गुढ़ागौड़जी अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार गुढ़ागौड़जी में जाम लगने से बसों का आवागमन बंद हो रहा था। बसें बंद होने से सवारियों को गुड्स व्हीकल या प्राईवेट गाड़ियों में लिफ्ट लेकर यात्रा करनी पड़ रही थी। गुढ़ागौड़जी से एक पिकअप गाड़ी ग्रेनाइट पत्थर लेकर गुढ़ागौड़जी की तरफ से उदयपुरवाटी की तरफ जा रही थी। रास्ते में पढ़ने वाली कुछ लड़कियों ने लिफ्ट मांगी तो पिकअप ड्राइवर ने लिफ्ट दे दी। थोड़ी दूर चलने के बाद काला कांकरा के निकट पिकअप का संतुलन बिगड़ गया व गाड़ी पलट गई।
पिकअप में बैठी अंजू पुत्री कैलाश, सुशीला पुत्री विनोद, पिंकी पुत्री बाबूलाल, रतनी पुत्री सुनील व मंजू पुत्री बाबूलाल गाड़ी के नीचे दब गई। गाड़ी पलटने पर नजदीक खड़े लोग दौड़कर गाड़ी के पास गए और उन्होंने जैसे-तैसे पत्थरों के नीचे दबी घायल बालिकाओं को निकाला। एंबूलेंस को फोन किया, लेकिन एंबूलेंस के पहुंचने से पहले ही एक प्राईवेट गाड़ी से सभी घायलों को गुढ़ागौड़जी सीएचसी भेजा गया। मौके से लोगों ने प्रशासन को सूचना देकर गुढ़ागौड़जी सीएचसी पर डॉक्टर्स को अलर्ट किया।