झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : नीमकाथाना में पूरे उदयपुरवाटी उपखंड को शामिल करने की मांग

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : नीमकाथाना जिले में संपूर्ण उदयपुरवाटी उपखंड को शामिल करने की मांग को लेकर वकीलों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से वकीलों ने अवगत करवाया है कि सरकार की ओर से नीमकाथाना को जिला बनाने का स्वागत करते है। नए जिले नीमकाथाना में उदयपुरवाटी उपखंड को शामिल करना प्रस्तावित है। जिसमें उपखंड क्षेत्र को विभाजित ना करके नीमकाथाना जिले में संपूर्ण उदयपुरवाटी उपखंड को शामिल किए जाए। उपखंड की जनता दो भागों में विभाजित नहीं होना चाहती है। कुछ राजनीतिक लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए जनता को गुमराह कर रहे है। उपखंड क्षेत्र के बड़ागांव, हांसलसर, नाटास जो कि झुंझुनूं के करीब है। उनको झुंझुनूं उपखंड में शामिल करने और उदयपुरवाटी उपखंड से कुछ ही दूरी पर स्थित नवलगढ उपखंड के पहाड़िला, चिराना, लोहार्गल, बागोरिया की ढाणी, गिरधपुरा शाहपुरा, टोंक छिलरी आदि को उदयपुरवाटी उपखंड में शामिल किया जाए। नवलगढ उपखंड के ये गांव पहले भी उदयपुरवाटी उपखंड का हिस्सा रह चुके है। ज्ञापन के माध्यम से वकीलों ने मांग की है कि उदयपुरवाटी उपखंड किसी भी सूरत में दो भागों में विभाजित नहीं किया जाएगा। उदयपुरवाटी उपखंड को जिस भी जिले में शामिल किया जाए तो पूरे उपखंड को शामिल किया जाए। ज्ञापन देने वालों बारसंघ अध्यक्ष एडवोकेट शिशपाल सैनी, एडवोकेट श्रवण सैनी, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, एडवोकेट मेघराज सैनी, एडवोकेट अशोक स्वामी, अधिवक्ता शामिल थे।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget