झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाओ संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी

खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने चल रहा अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पंचायत समिति सदस्य उमेद सिंह निर्माण के नेतृत्व में सीताराम कुमावत, हर्ष कौशिक, पवन कुमार शर्मा व सुभाष चंद्र क्रमिक अनशन पर बैठे। इस मौके पर वक्ताओं ने खेतड़ी को जिला बनाने के लिए अधिकाधिक लोगों को आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा व विजेश शाह, डॉ सोमदत्त भगत, राकेश शर्मा, आनंद जदिया, ग्यारसीलाल गुर्जर, गजेंद्र पारीक, राजेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश सोनगरा, सत्यनारायण भार्गव, गोविंद राम हरीतवाल, सीताराम दास , आशीष सैनी, दुर्गा प्रसाद सैनी, सुनिल कुमावत, जुगल किशोर कुमावत, अब्दुल हमीद, भुपेंद्र सिंह सोढा, भानु प्रताप भार्गव, संजय सुरोलिया, निरंजन लाल सैनी, कपिल जांगिड़ सहित दर्जनों लोग धरने पर बैठे। इस मौके पर पहुंचे इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने धरना स्थल पर आकर क्रमिक अनशन को समर्थन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने थोक में जिले बनाए हैं हमारे प्रतिनिधि ने जिला बनाने की मांग उठाई ही नहीं। इस कारण हमारा खेतड़ी जिला नहीं बना। इसके लिए सभी खेतड़ी वासियों को लड़ाई लड़नी होगी।

अनशन कारी की बिगड़ती तबीयत –

क्रमिक अनशन पर बैठे उमेद सिंह निर्माण की अचानक तबीयत खराब हो गई जिस पर राजकीय अजीत अस्पताल के चिकित्सक डॉ कृष्ण मीणा व अमित जांगिड़ ने धरना स्थल पर आकर उनकी जांच की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget