जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाडा) : बाढ की ढाणी तन बाडलास मे पहाडी क्षेत्र से अवैध लौह अयस्क खनन/निर्गमन करने वाले खननकर्ताओं के खिलाफ पुर्व मे दर्ज प्रकरण मे नामजद आरोपी ईश्वरसिंह उर्फ पहलवान को किया गिरफ्तार।
महानिरिक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनु मृदुल कच्छावा आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह आरपीएस के निर्देशानुसार हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी के सुपरवीजन मे अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही मे सरदार मल यादव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मेहाडा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा बाढ की ढाणी तन बाडलवास मे अवैध लौह अयस्क पत्थर खनन/निर्गमन करने वालो के खिलाफ थाना हाजा पर पूर्व मे दर्ज प्रकरण सं 43/23 धारा 4/21 एएमएमडीआर, 48 एमएमसीआर व 379 भादस मे आरोपी ईश्वर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
घटना व पुलिस कार्यवाही का विवरण :
09 मार्च 23 प्रकरण दर्ज होने के पश्चात प्रकरण मे नामजद आरोपी ईश्वरसिंह उर्फ पहलवान खननकर्ता की तलाश एंव धरपक्कड हेतू मन थानाधिकारी सरदारमल उनि के नेतृत्व में टीम गठीत की गई। गठित टीम द्वारा उक्त मुल्जिम की धरपक्कड हेतू भरसक प्रयास किये गये एंव 25 मार्च 23 को उक्त मुल्जिम ईश्वरसिंह उर्फ पहलवान को गिरफतार किया गया एवं पुर्व मे उक्त प्रकरण मे मुल्जिम कर्मवीर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
ईश्वरसिंह उर्फ पहलवान पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी बाढ़ की ढाणी तन त्यौंदा थाना मेहाडा जिला झुन्झुनूं
गठित टीम
सरदारमल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मेहाड
बाबुलाल सउनि पुलिस थाना मेहाडा
चौखाराम कानि 1002