झुंझुनूं/चुरु : चुरु स्थित श्री बंधे का बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं/चुरु : चुरु स्थित श्री बंधे का बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। पांच अप्रैल को पहले दिन मुंबई के कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में 05 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें मुंबई के समिधा इंस्टीट्यूट आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स समूह के कलाकार द्वारा धार्मिक गीतों पर आधारित अनोखे और निराले कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

इंस्टीट्यूट के दक्ष कलाकार भारत सहित नेपाल, इंडोनेशिया, तुर्की, स्पेन, इटली, मलेशिया, बैंकाक आदि जगह अपनी कला का जलवा बिखेर चुके हैं। इस साल इन्हीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा झुंझुनू की वीर धरा पर भरत नाट्यम कला का जादू बिखेरा जाएगा। समूह द्वारा गणेश वंदना के रूप में सेमी क्लासिकल गणेशा कार्यक्रम पेश किया जाएगा। महाराष्ट्रीयन फाॅग डांस के माध्यम से राजस्थान के लोगों को महाराष्ट्र की संस्कृति से रू-ब-रू कराया जाएगा। शिव तांडव और म्यूजिकल कार्यक्रम के माध्यम से दर्शकों को कुछ नया दिखाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही अंकिता ग्रुप की ओर से हनुमान चालीसा पर शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

समूह की एंकर समिता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा, वही काव्य रचनाओं के माध्यम से गुदगुदी और राजस्थानी लोकगीतों के माध्यम से अपनेपन की स्वर लहरियां भी बिखेरी जाएगी। इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर समिधा शिंदे के मुताबिक उनकी कला केवल गायन या नृत्य मात्र ही नहीं है, वरन बच्चों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में भी सहायक है। इस निराले और अनूठे कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर के नए ग्राउंड में मंच तैयार किया जा रहा है। दर्शकों के बैठने के लिए भी ट्रस्ट द्वारा बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह बना हुआ है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget