जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार
झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : ब्लॉक स्तरीय SMC व SDMC में पचेरी की सरकारी स्कूल रही प्रथम। बुहाना ब्लॉक स्तर पर सभी स्कूलों में से पचेरी कला की स्वतंत्रता सेनानी पंडित ताड़केश्वर शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रेष्ठ SMC का पुरूस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बुहाना सीबीईओ हरकेश मान ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ एसएमसी विद्यालय का चयन किया गया। जिसमें पचेरी की सरकारी स्कूल प्रथम रही। जिनमें एसएमसी के तीन सदस्य एसएमसी अध्यक्ष दिनेश प्रजापत एवं सक्रिय सदस्य अमीलाल बोहरा व रघुवीर प्रसाद एसएसए प्रभारी को माला एवं साफा बनाकर 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी एसएससी में देकर सम्मान किया।
आपको बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी पंडित ताड़केश्वर शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिछले वर्ष राज्य स्तर पर भी सम्मानित हो चुका है। जिनकी प्रिंसीपल रही सुमित्रा स्वामी को मुख्य्मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था। यह विद्यालय 4 साल से लगातार अपना उच्च परिणाम दे रहा है।
इस मौके पर पचेरी प्रिंसिपल राजाराम यादव आर पी जवाहरलाल, रघुवीर प्रसाद एसएसए प्रभारी, मंजू प्रतिभा आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।