जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं इंटरनेशनल विज्डम सिटी स्थित ग्रीन स्कूल झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल में शनिवार, 25 मार्च, 2023 को वार्षिक परीक्षा परिणाम विधिवत रूप से घोषित किया गया। इसका शुभारम्भ जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, निदेशक आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा तथा प्रशासक कमलेश कुलहरि ने माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप-प्रज्वलित कर किया।
जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य डॉ. शर्मा ने बताया कि कक्षा 1 से 9 तथा 11 तक के विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ विद्यालय में पधारकर उनके परीक्षा परिणाम एवं शैक्षिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं सभी विषयाध्यापकों के साथ विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन की विस्तार से चर्चा की। निदेशक आकाश मोदी द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 3 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों के लिए सृजित किए गए स्कूल प्लस प्रोग्राम को लेकर काउसलिंग भी की गई, जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को स्कूल प्लस प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी एवं इसकी खूबियाँ बताई गई।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद् द्वारा सम्पूर्ण विज्डम सिटी को शानदार ढ़ंग से सजाया गया। पधारे हुए सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी, अभिभावक एवं अध्यापकों के त्रिकोणीय संबंध तथा सामन्जस्य पूर्ण चर्चा से ही विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति सम्भव है। सभी अभिभावकों ने उत्साहपूर्ण वातावरण में अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम देखा।
गुरुवार दिनांक 30 मार्च, 2023 से नए शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ होगा। नए शैक्षिक सत्र को लेकर सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों में उत्साह दिखाई दिया।
डॉ. रविशंकर शर्मा, प्राचार्य झुंझुनूं एकेडमी