जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने शुक्रवार को हरी लकड़ियों के अवैध परिवहन के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। झुंझुनूं की खेतड़ी पुलिस ने 7 साल से फरार स्थाई वारन्टी बुगलाराम उर्फ बबलु को किया गिरफ्तार। पुलिस ने खेतडीनगर थाना क्षेत्र केढाणी नया बासिया तन रसुलपुर निवासी बुगलाराम उर्फ बबलु पुत्र छाजुराम को पकड़ा है। आरोपी थाना खेतडीनगर प्रकरण संख्या 13 / 15 धारा 41,42 वन अधिनियम में 07 साल से न्यायालय द्वारा तलब करने के बावजूद भी न्यायालय में उपस्थित नही हो रहा था और पुलिस से बचने के लिये जगह बदल-बदल कर रह रहा था।
सीआई विनोद सांखला ने बताया कि वर्ष 2015 में खेतड़ी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध हरी लकड़ियों के परिवहन करने के मामले में ढाणी बासिया तन रसूलपुर निवासी बुगलाराम उर्फ बबलू के खिलाफ वन अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस मुख्यालय की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की ओर से विभिन्न मामलों में संदिग्ध अपराधियों की गहनता से तलाश की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वन अधिनियम के मामले में फरार चल रहा बुगला राम उर्फ बबलू खेतड़ी क्षेत्र में आया हुआ है। जिस पर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
सीआई ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बनाई टीम ने बबाई, बाकोटी, बीलवा, कालोटा, बड़ाऊ में तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। आरोपी शातिर बदमाश प्रवृत्ति का होने के कारण बार-बार अपनी जगह बदल रहा था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी बुगलाराम उर्फ बबलू बडाऊ आया हुआ है। जिस पर पुलिस टीम ने बड़ाऊ में दबिश देकर आरोपी बुगला राम उर्फ बबलू पुत्र साधुराम गुर्जर निवासी ढाणी बासिया तन रसूलपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के न्यायालय में पेश नहीं होने के कारण आरोपी के खिलाफ न्यायालय की ओर से भी वारंट जारी कर रखा था।
इस दौरान गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी को पनाह देने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में एसआई बनवारी लाल, एचसी दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद, बलवीर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।