जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : चित्तपावन भारत पत्रिका सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सम्बद्ध चित्तपावन परशुराम सेवा समिति सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे आयोजित सम्मान समारोह के तहत श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर में कार्यरत लैब टेक्नीशियन तारा चन्द बुगालिया को समाजसेवी भूषण सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम संरक्षक साहनपुर के पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल और प्रधान संपादक ब्रजेश शर्मा द्वारा बुगालिया को समाज के प्रति अच्छा कार्य करने समाजहित में अनेक प्रकार के निस्वार्थ भाव से कार्य किए और आमजन को रक्तदान एवम् प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित किया और लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए हमेशा आगे आकर लोगो से रक्तदान भी करवाना और बुगालिया पर्यावरण के प्रति काफी अच्छा लगाव रखते है सकारात्मक ऊर्जा से समाज सेवा में बुगालिया का अनुकरणीय योगदान है आप आगे भी समाज के प्रति समर्पित होकर सेवा करते हुए समाज का नाम रोशन करे।
बुगालिया को हाल ही में दिल्ली में भारत भूषण डॉ नानक दास महाराज द्वारा कबीर कोहिनूर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया बुगालिया को अहमदाबाद में डॉ अंबेडकर ग्लोबल अचीवर अवॉर्ड से और जयपुर में समाज रत्न से अलंकृत किया कल्कि गौरव सम्मान से श्री सत्यइंदिरा फाउंडेशन द्वारा बेस्ट ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया। बुगालिया को काफी जगह अलग अलग पुरस्कार से नवाजा गया है। बुगालिया कोरोना काल से लेकर आज तक समाज के प्रति समर्पित होके नि स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। बुगालिया ने हाल में 12500 ft केदारकांठा समिट हिमालय पर्वत पर देश का तिरंगा झंडा ऊंचा फहराया था।