झुंझुनूं : बीबासार प्रीमियर लीग 2023 ओपन टूर्नामेंट मुकन्दगढ टीम ने 7 विकट से जीता:मुख्य अतिथि राजेन्द्र भाम्बू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भाम्बू ने आज बतौर मुख्य अतिथि बीबासार प्रीमियर लीग 2023 ओपन टूर्नामेंट के समापन समारोह में भाग लिया। फाइनल मैच मुकन्दगढ़ व हांसलसर के बीच हुआ । टीम मुकन्दगढ ने 7 विकट से मैच जीता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र भाम्बू की तरफ से विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21000 रु, उपविजेता को 11000 रु तथा मैन ऑफ द सीरीज को 2100 रु का इनाम दिया । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने खेलों को सामाजिकता को सुदृढ करने का एकमात्र उपाय बताते हुए कहा कि खेलों से सुहृदयता, सौहार्द्र व भाईचारे जैसी भावनाएं अनायास सीखी जाती हैं, जिनका समाज के निर्माण में प्रत्यक्ष योगदान होता है।

कार्यक्रम में शीशराम जी भिच्छर, हरलाल डाँगी, प्रीतम डाँगी, अंकित डाँगी, नरेंद्र शेखावत, विजय डाँगी, दिनेश भिच्छर, बूंटीराम डांगी, जयप्रकाश डांगी, ताराचंद डाँगी, विक्रम डांगी, निवासी डांगी, रोहिताश, जय सिंह, शीशराम डांगी, रामप्रसाद, मनीराम, रामकिशन, सुभाष, सुरेश, महेश, सुधीर, प्रताप, सुधीर, अभिषेक डाँगी, विकास डाँगी, कमल कुमावत, राजेन्द्र सैन, प्रवीण डाँगी, सुरेन्द्र डाँगी सहित बड़ी संख्या में टीमों के खिलाड़ी एवं गांव के गणमान्य लोगों के साथ युवा साथी उपस्थित थे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget