जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान द्वारा 16 वाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 09 अप्रैल को परशुराम भवन विद्याधर नगर सेक्टर 4 जयपुर में आयोजित किया जावेगा, जिसकी तैयारियों को लेकर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल के झुंझुनू आगमन पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी व समाज के लोगों ने उनका सम्मान किया। हरीतवाल का सोल, साफ़ा, दुपट्टा व माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर विप्रजनो द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौक़े पर बोलते हुए हरीतवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष होने वाले गौड़ ब्राह्मण विवाह युवक युवती परिचय सम्मेलन में झुँझुनू ज़िले की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। उन्होंने ज़िलेभर में प्रचार प्रसार हेतु घर घर जनसम्पर्क करने का आह्वान करते हुए ज़िम्मेदारियाँ तय की।
कमल कान्त शर्मा को युवक युवती विवाह परिचय सम्मेलन का ज़िला संयोजक नियुक्त किया गया। समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया ने बताया कि समाज के युवक-युवतियाँ जो कि विवाह योग्य है व जिनके अभिभावक अपने पुत्र पुत्रियों के लिए सुयोग्य वर वधू की तलाश में है वे परिचय सम्मेलन* हेतु अपने पुत्र पुत्री का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। महमिया ने बताया कि सभी विवाह योग्य युवक युवती का प्राप्त विवरण युगल दर्पण में प्रकाशित किया जाएगा। फॉर्म भरने वाले प्रत्याशियों को युगल दर्पण निशुल्क प्रदान की जाएगी।फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2023 है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म जिले के पदाधिकारियों से संपर्क कर लिए जा सकते हैं।परिचय सम्मेलन हेतु ज़िले की सभी तहसील स्तर पर विप्रजनो को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी जा रही है कि वे प्रत्येक गाँव क़स्बे के घर घर तक सम्पर्क कर विवाह योग्य युवक युवतियों का रजिस्ट्रेशन करवा सकें,जिससे समाज के अंतिम छोर के परिवार को समाज के इस कार्यक्रम का लाभ प्राप्त हो सकेंगा।
इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष सीताराम शर्मा, महामंत्री शिवचरण पुरोहित, उपाध्यक्ष रामगोपाल महमिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा अलसीसर वाले, एडवोकेट सुशील जोशी, कमल कांत शर्मा, पवन पुजारी, कांति प्रसाद ढण्ड, ममता शर्मा, पवन पांडे, शिक्षाविद विकास शर्मा, एडवोकेट कमल शर्मा, ललित जोशी, शिक्षाविद नरेन्द्र शर्मा, राकेश सहल, हरिकिशन शुक्ला, अनिल जोशी, गोपी पुरोहित, शिक्षाविद नीरज शर्मा, योगेश चौमाल, भरत शर्मा, महेश जोशी, पवन शर्मा टाइपिस्ट, लीलाधर पुरोहित, सुरेंद्र जोशी, मनोज व्यास, महावीर शर्मा, सौरव जोशी, सुशील पचलगिया, विनोद हिसारिया, पूनम पुरोहित, शिक्षाविद नीरज शर्मा, विवेक बावलिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।