झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी स्टूडेंटस वेलफेयर सोसायटी ने आईपीएस दीक्षा यादव का किया सम्मान, खेतड़ी की पहचान बनी दीक्षा यादव

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : केसीसी के कॉपर क्लब में खेतड़ी स्टूडेंटस वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने एक सम्मान सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईपीएस दीक्षा यादव थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में भुपेश बंबोरिया, सुनिता यादव मौजूद थी। अध्यक्षता समाज सेवी बबलू अवाना ने की।

खेतड़ी स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष सुधा शर्मा ने दीक्षा यादव का तिलक लगा कर, महासचिव सुनीता यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्था सचिव हसरत हुसैन, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, प्रचारमंत्री अशोक राघव, सहसचिव आनंद मोहन शर्मा, सदस्य रमेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र भेंट किया। उषा सैनी, शबनम सैयद ने साफा पहना कर आईपीएस दीक्षा यादव का सम्मान किया।

इस अवसर पर दीक्षा यादव ने सफलता को साझा किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को उनकी इच्छा और जिज्ञासा के अनुसार ही कार्य करने दे।आईपीएस दीक्षा यादव ने बताया कि केसीसी को मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता है, कॉपर में भारत के सभी राज्यों के लोग मिलजुल कर रहते हैं। यहां अनेकता में एकता का रूप देखने को मिलता है। खेतड़ी नगर की सोफिया सेकेंडरी स्कूल से अध्ययन प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। खेतड़ी नगर से अध्ययन प्राप्त करने के चलते ही मुझमें कुछ कर गुजरने की जिज्ञासा जगी जिससे आज मैं इस मुकाम तक पहुंच सकी हूं। उन्होंने बताया कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि खेतड़ी नगर के विद्यालयों से अध्ययन प्राप्त पूर्व छात्रों ने खेतड़ी नगर के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की सहायता के लिए खेतड़ी स्टूडेंटस वेलफेयर सोसायटी का गठन किया। संस्था का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों की हर संभव मदद करना है। मैं संस्था से यह कहना चाहती हूं कि यदि मैं संस्था के उद्देश्यों के लिए कुछ कर सकूं तो मुझे बहुत खुशी होगी।

बबलू अवाना ने बताया कि आईपीएस दीक्षा यादव ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया जिसके चलते गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 74 आरआर की परेड मे बेस्ट कैडर का अवार्ड, स्वॉर्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

आईपीएस दीक्षा यादव के पिता भुपेश बंबोरिया केसीसी प्रोजेक्ट में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत है वही मां सुनिता यादव सरकारी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। दीक्षा के पिता भुपेश बंबोरिया ने बताया कि दीक्षा की स्कूल समय से ही बास्केटबॉल खेलने में रूची थी लेकिन यहां की अन्य लड़कियों में बास्केट खेलने में रुझान नहीं था फिर भी दीक्षा ने अपना खेल नहीं छोड़ा।

सुधा शर्मा व सुनिता यादव ने कहा कि दीक्षा यादव ने आईपीएस बन कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेतड़ी को स्वामी विवेकानंद नगरी व खेतड़ी ताम्र खदान के नाम से जाना जाता है, अब खेतड़ी को प्रदेश की पहली बेस्ट कैडेट अवार्ड प्राप्त करने वाली आईपीएस दीक्षा यादव के नाम से भी जाना जाएगा। इस दौरान सोसायटी के उपाध्यक्ष एडिशनल एसपी ओमप्रकाश किलानीया व सचिव ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स अनीता लखन ने फोन पर आईपीएस दीक्षा यादव को बधाई दी। सभा के अंत में हसरत हुसैन ने आभार प्रकट किया।

इस मौके सुधा शर्मा, सुनिता यादव, ऊषा सैनी, शबनम सैयद, अशोक राघव, हसरत हुसैन, आनंद मोहन शर्मा, नरेश कुमार, रमेश पांडे आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget