सीकर : जाट महाकुंभ में सीकर से दो हज़ार से ज्यादा वाहनों में जाएंगे 50 हजार जाट

सीकर : रविवार को जयपुर में होने जा रहे जाट महाकुंभ को लेकर जाट महाकुंभ कोर कमेटी द्वारा सी एल सी कैम्पस में प्रेस वार्ता आयोजित की गई । प्रेस वार्ता को जाट महाकुम्भ कोर कमेटी संरक्षक प्रो. जवाहर सिंह जाखड़ ,पूरणमल सुंडा, राजस्थान जाट महासभा जिलाध्यक्ष अमित पूनिया, अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा जिलाध्यक्ष रतन सिंह पिलानिया, भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़ और जाट महासभा जिला मंत्री चोखाराम बुरड़क ने संबोधित किया ।

प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने, जातिगत आधार पर जनगणना करने, ओबीसी आरक्षण 21प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने एवम् सामाजिक और राजनीतिक एकता तथा चेतना जागृत करने संबंधी अनेक मुद्दों को लेकर आयोजित जाट महाकुम्भ में सीकर से दो हजार से ज्यादा वाहनों में पचास हजार से ज्यादा जाट समाज के लोग भाग लेंगे । अधिकांश गांवों में बसों की व्यवस्था राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ और जिले की निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा की जा रही है। बहुत से गांवों में बसों की व्यवस्था लोगों ने सामूहिक रूप से अपने स्तर पर कर की हैं। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज आयोजित होने जा रहा जाट महाकुंभ ऐतिहासिक और भव्य होगा। जिसमें जाट समाज की एकता का प्रदर्शन किया जाएगा । महाकुंभ में भाग लेने वाले स्टीकर लगे सभी वाहन टोल फ्री रहेंगे कार्यकर्ताओं को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां भी तय कर दी है।

प्रवक्ता बी एल मील ने बताया कि महाकुंभ को लेकर गांव और ढाणियों में भारी जोश एवं उत्साह है। महाकुंभ में गांवों से महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेश में चंग एवं ढाप के साथ होली के धमाल गाते हुए जाएंगे। प्रेस वार्ता में भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र धायल, अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा महासचिव भंवरलाल बिजारणिया, बी के यू उपाध्यक्ष हरिराम मील, जिला महासचिव जसवीर भूकर, जिला महासचिव राजेंद्र डोरवाल, अभिनव जाखड़, रामनिवास ढाका, अमित जाखड़, रामअवतार खीचड़, निखिल सुंडा, राकेश ढाका सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

24 Mar
58°F
25 Mar
72°F
26 Mar
69°F
27 Mar
59°F
28 Mar
68°F
29 Mar
73°F
30 Mar
72°F
24 Mar
58°F
25 Mar
72°F
26 Mar
69°F
27 Mar
59°F
28 Mar
68°F
29 Mar
73°F
30 Mar
72°F
Light
Dark