झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ गैर जुलूस के संबंध में दिशा निर्देश जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-नवलगढ़ :  जिले के नवलगढ़ कस्बें में धूलण्डी के दिन निकलने वाले गैर जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट लक्ष्मण िंसंह कुड़ी ने बताया कि पूर्व वर्षो में गैर जुलूस को लेकर दर्ज प्रकरणों में लिप्त संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानाकें के अनुरूप निरोधात्मक कार्यवाही की जावे। उपखण्ड मजिस्टे्रट नवलगढ़ जुलूस के दौरान मौके पर उपस्थित रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित मात्रा में जुलूस मार्ग एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करेंगे।

मरकज मस्जिद के पास दोपहर 12.15 बजे से पूर्व जुलूस को निकाल लिया जावे इस बाबत जुलूस के आयोजको से अण्डरटेकिंग ली जावे। जुलूस के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जावे। जुलूस के सही प्रकार के संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक आदेश पारित करेंगे। नगर पालिका मोड (परसरामपुरिया हवेली के पास) जुलूस मार्ग पर बेरिकेड लगाया जाकर तलाशी ली जावे, ताकि इस स्थान से आगे जुलूस में भाग लेने वाले व्यक्तियों द्वारा रंग, गुलाल एवं बोतले इत्यादि साथ लेकर नहीं जाया जावें। जुलूस मार्ग में मरकज मस्जिद से पहले बेरिकेटिंग लगाया जाकर तलाशी ली जाकर यह पुन सुनिश्चित कर लिया जावे कि इस स्थान से आगे जुलूस में भाग लेने व्यक्तियों द्वारा रंग, गुलाल एवं बोतले इत्यादि साथ लेकर नहीं जाया जावें। परसरामपुरिया हवेली मोड पर मरकज मस्जिद के पास स्थापित बेरिकेटिंग स्थानों पर वीडियोग्राफी करवाई जावें। मरकज मस्जिद की दीवारों को रंग आदि से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त शामियानों, टीनशेड व कनात आदि लगाये जावे।

यह व्यवस्था उपखण्ड मजिस्टे्रट एवं पुलिस प्रशासन के निर्देशानुसार स्थानीय नगर पालिका द्वारा की जावें। बेरिकेटिंग, शामियाने, टेन्ट व कनात एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था स्थानीय नगर पालिका द्वारा की जावेगी। उपखण्ड मजिस्टे्रट नवलगढ़ अपने साथ हैण्ड हेल्ड माईक भी साथ रखें, ताकि हैण्ड हेल्क माईक से एकत्रित लोगों को आवश्यकतानुसार घोषणा कर निर्देश दिए जा सकें तथा जुलूस के दौरान फैलने वाली अफवाहों का खंडन किया जा सके। नियुक्त कार्यपालक मजिस्टे्रट अपनी सुरक्षा हेतु हेलमेट, ढाल एवं मजिस्टे्रट का बैज आदि अपने पास रखें। उक्त हेलमेट व ढाल पुलिस लाईन से प्राप्त कर लिए जावें। जुलूस प्रारम्भ होने से पूर्व ही यह सुनिश्चित कर लिया जावे कि जुलूस के रास्ते में पत्थर इत्यादि पडे हुए नहीं हो, यदि रास्ते में पत्थर आदि पडे़ हो तो स्थानीय नगर पालिका के सहयोग से उन्हें समय पूर्व ही हटवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त दिवस को कस्बा नवलगढ़ एवं उसके आस-पास की एक भी दुकान नहीं खुले व न ही उक्त दिवस को शराब की बिक्री हो।

उपखण्ड मजिस्टे्रट एवं पुलिस उप अधीक्षक नवलगढ़ यह सुनिश्चित करेंगे कि गैर जुलूस निर्धारित समय पर मरकज मस्जिद को क्रोस करके चूना चौक पंहुच जाये। अतिरिक्त जिला कलक्टर वहां उपस्थित रहकर पुलिस अधिकारियों से सामंजस्य कायम रखते हुए शांति व्यवस्था बनाया रखा जाना सुनिश्चित करेेंग।

Web sitesi için Hava Tahmini widget