जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : झुंझुनूं में 5 मार्च को जिला मुख्यालय पर अवस्थित मोतीलाल काॅलेज स्टेडियम में प्रस्तावित माली सैनी जनचेतना महारैली में भाग लेने के लिए कृष्ण सांखला, शीशराम सैनी के नेतृत्व में रतनशहर के वार्डों में घर-घर जाकर पीले चावल देकर रैली में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया। जनचेतना महारैली के संयोजक महेन्द्र शास्त्री व मुरारी सैनी ने अब तक की तैयारियों की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए जनचेतना महारैली को सफल बनाने के लिए रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का न्योता दिया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा, वरिष्ठ पार्षद बुधराम सैनी, सुभाष सैनी पीटीआई, पूर्व सरपंच ख्यालीराम सैनी, प्रतापराम सैनी, नरसीराम, रामचन्द्र, बृजलाल, सीताराम सैनी, गोकुलराम, ओमप्रकाश, बबली सैनी, गोविन्द सैनी, चिरंजीलाल, हरिराम सैनी , रामूराम सैनी सहित महिलाएं मौजूद थी।