झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज:धोलेरा में निवेश के नाम पर की 41.20 लाख रुपए की ठगी, निवेशक बोले – हम बर्बाद हुए

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : कई हजार करोड़ रुपए का चूना लगाने वाली कंपनी नेक्सा एवरग्रीन के डॉयरेक्टर सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ निवेश करवाने के नाम पर 41.20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला उदयपुरवाटी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।

सीआई बृजेंद्रसिंह राठौड़ के मुताबिक अलवर जिले के टपूकड़ा निवासी भवानीसिंह पुत्र जगदीश सिंह ने मावता निवासी दातार सिंह, पलनावा निवासी रणदीप बिजारणिया, सुभाष बिजारणिया, दीपक सिंह आदि के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी दातारसिंह ने अपने आप को कंपनी का रियल स्टेट एडवाइजर बताते हुए कहा कि कंपनी में एक लाख रुपए का निवेश करने पर 60 मंगलवार तक प्रति मंगलवार 2909 रुपए मिलेंगे।

आरोपियों के झांसे में आकर उसने अपने व पत्नी प्रिती राठौड़ के खाते से 21.50 लाख रुपए कंपनी के खाते में जमा करवा दिए। इनके अलावा गांव के मुकेश शर्मा पुत्र संतोष शर्मा ने 6.20 लाख रुपए, मुकेश सिंह पुत्र नाथूसिंह ने 12 लाख रुपए एजेंट दीपक सिंह के खाते से तथा कुछ नकदी, अमरसिंह पुत्र शायर सिंह ने 1.50 लाख रुपए जमा करवा दिए।

इस प्रकार सभी पीड़ित लोगों ने रुपए दुगुने करने के झांसे में आकर कुल 41.20 लाख रुपए कंपनी के खाते में जमा करवा दिए। निवेशकों का कहना है कि हमने कंपनी में जीवन भर की पूंजी लगा दी थी। वह डूब जाने से हम बर्बाद हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा जांच नवलगढ़ डीएसपी सतपाल सिंह कर रहे हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget