झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के गवर्नमेंट अजीत हॉस्पिटल में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. एमएल रावत, डॉ. हर्ष सौभरी थे, जबकि अध्यक्षता प्रभारी डॉ अक्षय शर्मा ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने फीता काटकर विधिवत रूप से बाल मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने कहा कि सरकार की ओर से आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाए जाने को लेकर अनेक कार्यक्रम व योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं को आमजन में पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, वही आमजन को भी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाना चाहिए।
राज्य सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में इलाज के पैकेज का दायरा बढ़ाकर आमजन को राहत दी है। इससे गंभीर बीमारियां होने पर निशुल्क उपचार करवाया जा सकता है। कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बचपन से होने वाली बीमारियों के मरीजों को चिन्हित कर उनका उच्च स्तर पर उपचार करवाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान आरबीएसके की टीम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी दी। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं देकर विभिन्न स्कूलों से स्क्रीनिंग कर लाए गए सैकड़ों स्कूली बच्चों का उपचार किया। वहीं नवजात शिशुओं की भी जांच की गई। शिविर से तीन बच्चों को गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने पर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जिनका सरकार की ओर से निशुल्क उपचार करवाया जाएगा।
इस मौके पर डॉ. जसविंदर चौधरी, डॉ. सोनल गोलियां, डॉ. बीरबल कटारिया, डॉ. श्याम प्रताप शर्मा, डॉ. रजनी दाधीच, डॉ. माधवी सुमन, मनोहर लाल, अशोक कुमार, विकास जांगिड़, मनोज सैनी, अजय सुरोलिया, महेश कुमार सैनी, मंजू धायल, पिंटू गुर्जर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।