सीकर : हार्ट अटैक से सगे भाइयों की मौत, छोटे भाई का शव देख रोने लगा बड़ा भाई, कुछ देर बाद चल बसा

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ कस्बे के नटवरजी के मंदिर के मोहल्लावासी वार्ड नं. 13 निवासी शहर काजी नियाज अहमद (65) का शाम को अचानक हार्ट अटैक होने से निधन हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर शहर काजी के बड़े भाई आथुणा मोहल्ला वार्ड नं. 10 निवासी जमील अहमद (70) ने छोटे भाई का शव देखकर गमगीन हो गए। अचानक भाई की मौत की खबर और शव देखकर बड़े भाई को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनका भी इंतकाल हो गया।

दोनों भाइयों के इंतकाल की खबर से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है
दोनों भाइयों के इंतकाल की खबर से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है

अचानक दोनों भाईयों के इंतकाल के खबर से कस्बे के मुस्लिम समाज में शोक की लहर छा गई। परिजनों के अनुसार दोनों भाईयों के बेटों के बाहर रहने के कारण उनके रामगढ़ आने पर रविवार दोपहर बाद शाम 4 बजे सुपूर्द ए खाक किया जाएगा। कस्बे के वार्ड नं. 13 निवासी शहर काजी नियाज अहमद का शाम करीब पांच बजे घर पर ही अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। जिसपर परिजनों ने शहर काजी के निधन की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी। शहर काजी नियाज अहमद के निधन की सूचना मिलने पर उसका बड़ा भाई आथुणा मोहल्ला निवासी जमील अहमद काजी अपने घर से नियाज अहमद के घर आया। इस दौरान अपने छोटे भाई के शव को देखकर बड़ा भाई गंभीर रूप से विलाप करने लगा। बाद में उसके अस्वस्थ होने की बात कहने पर उसके परिवार के ही युवक जिया उल हक ने उसे बाइक पर बैठाकर जमील अहमद के घर पर उसे लेकर गया। इस दौरान वे कहते रहे कि छोटा अचानक कैसे चला गया। जहां पर जिया उल हक जमील अहमद को दवा देने के लिए कमरे में लेकर गया। इस दौरान अचानक जमील अहमद ने बोलना बंद कर दिया। जिस पर घबराए हुए जिया उल हक ने अपने भाईयों को सूचना देकर बुलाया। परिजनों ने आकर जमील अहमद को संभाला तब तक उसका भी इंतकाल हो चुका था।

दोनों भाईयों के बेटे बाहर, परिवार शोक में डूबा
शहर काजी नियाज अहमद के तीन पुत्र में से एक बेटे के अपने ससुराल होने के कारण उसके रविवार को रामगढ़ आने पर सूपूर्द ए खाक किया जाएगा। वहीं बड़े भाई जमील अहमद के एकमात्र बेटे दाऊद अहमद के मजदूरी करने के लिए दुबई में होने के कारण उसके भी रामगढ़ बुलाने की दिशा में परिजनों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget